Latest चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 भारत राजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगा दिल्ली दंगों का आरोपी? बहादुरगंज सीट से शरजील इमाम के नाम पर चर्चा तेज

किशनगंज में नुक्कड़ सभाओं के जरिए बनाया जा रहा माहौल, फिलहाल किसी राजनीतिक दल से जुड़ने की आधिकारिक पुष्टि नहीं

पटना/किशनगंज:दिल्ली दंगों के आरोपी और फिलहाल जेल में बंद शरजील इमाम के नाम की चर्चा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि न तो शरजील इमाम की ओर से और न ही किसी राजनीतिक दल की तरफ से इसकी औपचारिक घोषणा हुई है, लेकिन क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं और स्थानीय बैठकों के जरिए उनके समर्थन में माहौल बनाने की कोशिशें जारी हैं।

मुस्लिम बहुल सीट पर सियासी हलचल

बहादुरगंज विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल इलाका है और 2020 के चुनाव में यहां AIMIM के उम्मीदवार मोहम्मद अंजार नईमी ने जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने पार्टी बदलकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया था। अब, चुनाव से पहले शरजील इमाम का नाम सामने आने से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है।

नुक्कड़ सभाओं से संदेश

सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से बहादुरगंज में कुछ समूह शरजील के पक्ष में छोटे-छोटे कार्यक्रम और नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। इन आयोजनों में उन्हें “अन्याय के खिलाफ लड़ने वाला” बताया जा रहा है। इससे राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं कि शरजील इस सीट से किस्मत आजमा सकते हैं।

कौन हैं शरजील इमाम?

राजनीतिक मायने

अगर शरजील इमाम वाकई बहादुरगंज से चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो यह न केवल किशनगंज बल्कि पूरे सीमांचल इलाके की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है। मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश और AIMIM, RJD जैसे दलों की रणनीति पर इसका सीधा असर पड़ने की संभावना है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग