Latest बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 राजनीति

Bihar Election 2025: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज से, टिकट के दावेदारों पर शुरू होगा मंथन

पटना — आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस पार्टी ने अपनी गति तेज कर दी है। महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ने जा रही कांग्रेस आज से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों की शुरुआत कर रही है, जिसमें संभावित प्रत्याशियों और प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा होगी।

2020 का प्रदर्शन और इस बार का लक्ष्य
2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन के हिस्से के रूप में 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 19 सीटें जीत पाई थी। इस बार पार्टी की मंशा है कि वह फिर से 70 या उससे अधिक सीटों पर दावेदारी करे। सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के भीतर बातचीत अभी जारी है।

बैठक का कार्यक्रम और एजेंडा
बैठकें 13 और 14 अगस्त को पटना स्थित कांग्रेस दफ्तर (सदाकत आश्रम) में होंगी। आज सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली बैठकों में अलग-अलग जिलों के संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात होगी और उनके क्षेत्रों की राजनीतिक परिस्थितियों का आकलन किया जाएगा।

बैठकों की अध्यक्षता स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अजय माकन करेंगे। कमेटी में प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी सदस्य के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान और तीनों प्रभारी सचिव भी बैठकों में हिस्सा लेंगे।

प्रक्रिया: आवेदन से लेकर नाम चयन तक
कमेटी पूरे प्रदेश से आए आवेदकों से सीधे मुलाकात करेगी, उनकी योजनाएं और चुनावी रणनीतियां जानेगी, फिर सभी नामों की छंटनी कर योग्य उम्मीदवारों की सूची पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी।

इन जिलों से आज आएंगे प्रत्याशी
प्रभारी सचिव सुशील पासी और देवेंद्र यादव आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना नगर, पटना ग्रामीण (एक और दो), भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर और गया जिलों से आए संभावित प्रत्याशियों से विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद ये सभी दावेदार स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

कांग्रेस की ये बैठकों से यह तय होगा कि किन उम्मीदवारों को टिकट की दौड़ में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और किन्हें बाहर होना पड़ेगा। पार्टी नेतृत्व का मानना है ।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं