‘टीम तेज प्रताप’ का हुआ विस्तार: घोसी सीट से गांधी यादव मैदान में
पटना — बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन का दायरा बढ़ाते हुए एक और उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। जहानाबाद जिले की घोसी विधानसभा सीट से अब गांधी यादव चुनाव लड़ेंगे।
तेज प्रताप ने मंगलवार को गांधी यादव से मुलाकात की और उन्हें आधिकारिक तौर पर ‘टीम तेज प्रताप’ में शामिल किया। उन्होंने कहा,“गांधी यादव हमारे संगठन से चुनाव लड़ना चाहते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं और पूरा समर्थन देंगे। कई और लोग भी पाइपलाइन में हैं, जो जल्द हमारे साथ जुड़ेंगे।”
राहुल गांधी पर तंज
जब राहुल गांधी की 17 अगस्त से शुरू होने वाली ‘वोट यात्रा’ पर सवाल किया गया, तो तेज प्रताप ने सीधा जवाब देते हुए कहा,“ये राहुल जी जानें या तेजस्वी जी, वे क्या करेंगे। हमारा काम है लड़ना और फाइट करना, चुनाव आ गया है तो मैदान में उतरना ही पड़ेगा।”
5 छोटे दलों के साथ गठबंधन
हाल ही में तेज प्रताप ने आगामी चुनाव के लिए पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन का ऐलान किया था। इनमें विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) शामिल हैं।






