गोपालगंज में पालतू कुत्ते ने मालिक पर किया हमला, कान काटकर किया अलग
बिहार के गोपालगंज में पालतू कुत्ता रखने का शौक एक युवक के लिए दर्दनाक साबित हुआ। नगर थाना क्षेत्र के अरार मोहल्ले में रहने वाले संदीप कुमार को उनके ही पाले हुए कुत्ते ने डांटने पर हमला कर दिया और एक कान को काटकर अलग कर दिया।
घटना कैसे हुई
परिवार के मुताबिक, संदीप कुमार को बचपन से ही कुत्ते पालने का शौक था। सोमवार की शाम उनका पालतू डॉगी छत पर चढ़कर कूदने लगा। संदीप ने उसे डांटा, जिस पर कुत्ता नाराज होकर पहले हाथ पर झपटा। हाथ हटाने पर उसने संदीप के कान को पकड़कर काट लिया और कान का हिस्सा अलग कर दिया।
अस्पताल में इलाज जारी
खून से लथपथ संदीप को परिजन तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। आपातकालीन वार्ड में चिकित्सक डॉ. दानिश अहमद और उनकी टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार, कान की कुछ नसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, लेकिन कटे हुए हिस्से को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। कुत्ता काटने के बाद दी जाने वाली सभी आवश्यक चिकित्सा भी दी गई है।
चेतावनी बनी यह घटना
डॉ. अहमद ने कहा कि पालतू जानवर रखने का शौक सावधानी से अपनाना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी यह शौक जानलेवा भी साबित हो सकता है। यह घटना कुत्ता पालने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी है।






