बिहार विधानसभा चुनाव 2025

जेल से रिहा होते ही अनंत सिंह का शक्ति प्रदर्शन, मोकामा में रोड शो और जनसभा से भरी सड़कों पर भीड़ का सैलाब

पटना/मोकामा – मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से रिहा होने के बाद सीधे मैदान में उतर चुके हैं और जोरदार शक्ति प्रदर्शन के साथ अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। रिहाई के बाद उन्होंने पटना से मोकामा तक भव्य रोड शो निकाला, जिसमें भारी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए।

फूल-मालाएं, ढोल-बाजे और आतिशबाज़ी से हुआ स्वागत

रोड शो के दौरान अनंत सिंह का जगह-जगह बैंड-बाजों, गुलाब की मालाओं और आतिशबाज़ी के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पटना से बख्तियारपुर, बाढ़ होते हुए मोकामा तक सड़क किनारे समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई। पूरे रास्ते में उनके स्वागत के लिए मंच सजाए गए थे।

समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

अनंत सिंह के जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। हर चौराहे पर “जय अनंत सिंह” के नारे गूंज रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि “छोटे सरकार” के हौसले को कोई जेल नहीं रोक सकती।

चुनाव लड़ने का किया ऐलान

जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जेडीयू उन्हें टिकट देती है, तो वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनके गढ़ में मात देने का माद्दा रखते हैं। उनके इस रोड शो को आगामी चुनाव की रणनीति और शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

पंचमहल में करेंगे जनसभा

रोड शो के समापन पर मोकामा के पंचमहल में एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें अनंत सिंह जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे अपने कोर समर्थकों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

रोड शो को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद है। ट्रैफिक, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

गौरतलब है कि मोकामा शूटआउट केस में जेल में बंद अनंत सिंह को हाल ही में पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है। मंगलवार को पचमहल थाना कांड संख्या 5/2025 में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दी थी।

अब देखना यह होगा कि अनंत सिंह की यह वापसी मोकामा और बिहार की राजनीति में कितना असर डालती है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं