Education भारत

‘परीक्षा पे चर्चा’ ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरुआत फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में हुई थी। तब से यह कार्यक्रम हर साल देशभर के छात्रों के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। यह उपलब्धि उस वक्त हासिल हुई जब कार्यक्रम के आठवें संस्करण में 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण दर्ज किए गए। यह अब तक किसी भी नागरिक सहभागिता मंच पर एक महीने में सबसे ज्यादा पंजीकरण का रिकॉर्ड बन गया है।

क्या है ‘परीक्षा पे चर्चा’ का उद्देश्य?

‘परीक्षा पे चर्चा’ का उद्देश्य परीक्षा के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना और परीक्षा के तनाव को सकारात्मक ऊर्जा में बदलना है। यह पहल छात्रों को परीक्षा के समय आत्मविश्वास बनाए रखने, तनाव से निपटने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्यक्रम अब एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है, जो सीखने के उत्सव को बढ़ावा देता है और शिक्षा को समावेशी तथा सहयोगात्मक बनाता है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल

शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ को औपचारिक रूप से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,

“तनाव को सीखने के उत्सव में बदलकर, ‘परीक्षा पे चर्चा’ ने परीक्षाओं को लेकर राष्ट्रीय दृष्टिकोण को नया स्वरूप दिया है। वर्ष 2025 में हुए इसके आठवें संस्करण को 21 करोड़ से अधिक दर्शकों ने विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर देखा।”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस अवसर पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ को एक अनूठी पहल बताया, जो विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को एक मंच पर लाकर मानसिक स्वास्थ्य और तनाव-मुक्त शिक्षा को बढ़ावा देती है।

कार्यक्रम की यात्रा और प्रसिद्ध हस्तियों की भागीदारी

‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरुआत वर्ष 2018 में तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली से हुई थी। तब से यह एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया है, जिसमें प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से संवाद करते हैं और उनके सवालों के जवाब देते हैं।

इसके सातवें संस्करण का आयोजन भारत मंडपम, प्रगति मैदान में किया गया था, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं, आठवां संस्करण बेहद खास रहा, क्योंकि इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लेकर इसे और भी प्रभावशाली बना दिया।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

भारत

India-China:चीन-पाक की खतरनाक सांठगांठ, अरुणाचल में नाम बदलने की नई साजिश, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर दबाव की कोशिश

India-China:चीन अपनी पुरानी चालबाजियों के साथ फिर से मैदान में है। बीजिंग न केवल पाकिस्तान को सैन्य और आर्थिक मदद