ओवल में इतिहास रच गई टीम इंडिया, विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज के 5वें मैच में पहली बार दर्ज की जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 6 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने रोमांचक अंदाज में इंग्लैंड को मात देकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया और शुभमन गिल की कप्तानी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
93 साल बाद टूटा सूखा, पहली बार विदेशी धरती पर जीता पांचवां टेस्ट
भारत ने टेस्ट इतिहास में पहली बार विदेशी सरजमीं पर पांच मैचों की किसी टेस्ट सीरीज के आखिरी यानी 5वें मुकाबले में जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने विदेश में टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में कुल 16 बार हिस्सा लिया था, लेकिन जीत एक बार भी नसीब नहीं हुई थी। 6 मुकाबलों में हार मिली और 10 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। ओवल में मिली यह जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर बन गई है।
मैच का रोमांच: 374 रनों का टारगेट, इंग्लैंड की दमदार वापसी और फिर भारत का कमबैक
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में जो रूट और हैरी ब्रूक की शानदार साझेदारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर दूसरी पारी में 195 रनों की साझेदारी की, जिसमें रूट ने 105 और ब्रूक ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड यह मुकाबला आसानी से जीत लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।
अंतिम दिन गेंदबाजों ने पलटा खेल, सिराज-कृष्णा ने किया कमाल
मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रनों की दरकार थी, जबकि भारत को 4 विकेट की जरूरत थी। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बचे हुए चारों विकेट झटके और भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए जबकि कृष्णा ने 8 विकेट अपने नाम किए।
भारत का अब तक का रिकॉर्ड:
- विदेश में टेस्ट सीरीज के 5वें मैचों का आंकड़ा:
- कुल मैच: 17
- जीत: 1 (अब)
- हार: 6
- ड्रॉ: 10






