तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला: “CAG रिपोर्ट में खुलासा, 80,000 करोड़ का हिसाब नहीं दे पाई सरकार”
 
																																		पटनाःराजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कैग (CAG) रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बिहार सरकार करीब 80,000 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे पाई है। तेजस्वी ने कहा कि यह आंकड़ा टैक्सपेयर्स के पैसे से जुड़ा है और सरकार इसे हल्के में नहीं ले सकती।
“एक इंजन अपराध में, दूसरा भ्रष्टाचार में”
तेजस्वी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है।” उन्होंने दावा किया कि 10 दिनों में 100 हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “अपराधी ही अब सरकार चला रहे हैं।”
“ये नकलची सरकार है” — बीजेपी और जेडीयू पर भी हमला
तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जेडीयू दोनों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज की घोषणाएं भी याद नहीं रहतीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार योजनाओं की नकल कर रही है और आगे चलकर “माय बहिन योजना” की भी कॉपी करेगी।
“55 घोटालों की बात करने वाले पीएम अब क्या कहेंगे?”
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम ने 55 घोटालों की बात की थी, लेकिन अब जब कैग की रिपोर्ट में इतना बड़ा घोटाला सामने आया है, तो क्या वे इस पर भी बोलेंगे?
फर्जी प्रमाण पत्र का भी उठाया मुद्दा
तेजस्वी यादव ने राज्य में फर्जी प्रमाण पत्रों के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि पहले सनी लियोनी, फिर मोनालिसा और अब ‘डॉग बाबू’ के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बन रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि सरकार गहन निरीक्षण की बात करती है लेकिन असल में ये प्रमाण पत्र व्यवस्था की गंभीर विफलता को दर्शाते हैं।
महागठबंधन की तैयारी: “राखी के बाद जनता के बीच जाएंगे”
तेजस्वी यादव ने बताया कि राखी के बाद वे खुद, महागठबंधन के अन्य साथी, और राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता जनता के बीच राजनीतिक यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी शामिल होने की संभावना है। तेजस्वी ने कहा, “अगस्त का महीना क्रांति का महीना होता है, और हम इस क्रांति को जनता के बीच लेकर जाएंगे।”

 
                        



 
                         
                            
