विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें, लिखा- “I Love You”

नई दिल्ली:बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने बुधवार, 16 जुलाई 2025 को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके पति और अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। विक्की की इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया।
कैटरीना के लिए विक्की का खास पोस्ट
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर कैटरीना की कुछ कैंडिड और अनसीन तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में कैटरीना बालकनी में खड़ी तिरछी नजर से मुस्कुराते हुए कैमरे से नजरें चुरा रही हैं। दूसरी फोटो में वह विक्की को प्यार से गले लगाए बैठी हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों किसी समंदर किनारे, ढलते सूरज की रोशनी में एक-दूसरे को निहार रहे हैं। आखिरी फोटो में कैटरीना समुद्र तट पर अकेली खड़ी हैं और बेहद सादगी से कैमरे के लिए पोज दे रही हैं।
इन सभी तस्वीरों में कैटरीना ने व्हाइट शर्ट पहनी है, और बिना मेकअप के भी उनका नेचुरल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। पोस्ट के कैप्शन में विक्की ने लिखा:
“Hello birthday girl! I Love You”
इस प्यारभरे संदेश के साथ फैंस ने भी उन्हें ढेरों बधाइयाँ और दिल-फायर इमोजी भेजे।
विक्की-कैटरीना की प्रेम कहानी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। 2019 में करण जौहर के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ में कैटरीना ने कहा था कि वह विक्की कौशल के साथ ऑनस्क्रीन जोड़ी बनाना पसंद करेंगी। जब विक्की को यह बात शो के अगले एपिसोड में बताई गई, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए बेहोश होने का नाटक किया था।
इसके बाद अवॉर्ड शोज में दोनों एक-दूसरे के करीब आते दिखे। एक बार मंच पर विक्की ने मजाकिया अंदाज में कहा,
“आप भी कोई विक्की कौशल जैसा अच्छा लड़का ढूंढिए और शादी कर लीजिए।”जिस पर शरमाई हुई कैटरीना ने जवाब दिया,“मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जैसा किसी से शादी करने की हिम्मत जुटा पाऊंगी।”और फिर, 9 दिसंबर 2021 को, राजस्थान के एक भव्य समारोह में दोनों ने शादी रचा ली। तब से यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन चुकी है।
दोनों सितारों के आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। वहीं विक्की कौशल भी ‘छावा’ के बाद अपनी अगली फिल्म ‘संजीवनी’ की शूटिंग में लगे हैं।