Latest क्राइम बिहार

सहरसा एयरपोर्ट बना स्टंट का अड्डा: रील बनाते समय स्कॉर्पियो पलटी, चार युवक घायल होकर मौके से फरार

 काली स्कॉर्पियो कार में सवार चार युवकों ने जबरदस्त स्टंट करते हुए वाहन को संभालने में नाकाम रहे। कार तीन-चार बार पलटी खाकर चकनाचूर हो गई।

सहरसा (बिहार) – बिहार के सहरसा जिले में स्थित हवाईअड्डा इन दिनों स्टंट और रीलबाजी का नया अड्डा बनता जा रहा है। शुक्रवार सुबह इसी शौक ने एक बड़ी दुर्घटना को जन्म दिया, जब रील बनाते वक्त एक स्कॉर्पियो कार ने एयरपोर्ट रनवे पर तीन से चार पलटी खा ली। हादसे में सवार चार युवक घायल हो गए लेकिन प्राथमिक उपचार कराने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

स्टंट करते समय पलटी स्कॉर्पियो

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह एक काली रंग की स्कॉर्पियो रनवे पर स्टंट करते हुए तेज़ रफ्तार में दौड़ रही थी। वहां मौजूद लोग पहले तो रुककर तमाशा देखने लगे, लेकिन कुछ ही क्षणों में कार ने नियंत्रण खो दिया और तीन-चार बार पलटी मारते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के अंदर बैठे चार युवक किसी तरह बाहर निकले और गाड़ी छोड़कर भाग निकले

इलाज करवाकर भागे घायल युवक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने बताया कि युवक रील बनाने के चक्कर में स्टंट कर रहे थे।
पुलिस ने बाद में जांच में पाया कि सभी चार युवक घायल अवस्था में किसी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद वहां से रफूचक्कर हो गए।

रील और स्टंट के अड्डे में तब्दील रनवे

यह कोई पहली घटना नहीं है। सहरसा एयरपोर्ट का रनवे आम दिनों में रिहर्सल, टहलने और ट्रैकिंग के लिए स्थानीय युवाओं का पसंदीदा स्थान बन चुका है।सुबह से शाम तक यहां दौड़ लगाते सिपाही अभ्यर्थी,बाइक-कार चलाने की ट्रेनिंग लेने वाले नवयुवक,और सोशल मीडिया रील बनाने वाले युवक-युवतियां नियमित रूप से पहुंचते हैं।परिणामस्वरूप, ऐसी खतरनाक घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है – क्या रनवे पर आम लोगों का प्रवेश वाजिब है?जब एयरपोर्ट परिसर में मुख्य द्वार पर होमगार्ड की तैनाती है,तो बाइक और चार पहिया वाहन वहां कैसे पहुंच जाते हैं?

लोगों का कहना है कि यह जगह अब घूमने या स्टंट करने का फ्री स्पेस बन चुका है, जहां प्रशासन की सख्ती या निगरानी न के बराबर है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

“सीएम बनने की नहीं, बिहार को बदलने की है चाह” — सारण में बोले प्रशांत किशोर

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। इस सियासी हलचल के
क्राइम बिहार

बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव को 6 साल पुराने मारपीट केस में न्यायिक हिरासत

करीब छह साल बाद, फरवरी 2025 में अदालत ने विधायक यादव को दोषी ठहराते हुए तीन महीने की सजा और