पटना एनकाउंटर के बाद सियासी संग्राम: जीतन राम मांझी ने कहा – ‘अब अपराधियों की ठोकाई शुरू हो गई’

गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ी है, जिसने राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
पटना – बिहार की राजधानी पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई ने नया मोड़ ले लिया है। सोमवार तड़के हुए एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इसके बाद से राज्य में न सिर्फ कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा तेज हो गई है, बल्कि राजनीतिक बयानबाज़ी भी चरम पर पहुंच गई है।
मांझी का ट्वीट: ‘यह नया बिहार है’
एनकाउंटर के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री और ‘हम’ पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तीखा पोस्ट साझा करते हुए राज्य की वर्तमान कानून-व्यवस्था की सराहना की और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
मांझी ने लिखा:
“अपराध की घटनाओं का मतलब यह नहीं कि हम डरकर शासन राक्षसों को सौंप दें। यह वह बिहार नहीं रहा, जहां माफिया मुख्यमंत्री निवास से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। यह नया बिहार है, जहां अपराधियों की ठोकाई शुरू हो गई है।”
तेजस्वी पर सीधा हमला
मांझी ने अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए लिखा:
“अगर हम कुछ कहेंगे तो कहा जाएगा मांझी बहुत बोलते हैं। लेकिन खेमका हत्याकांड में शामिल शूटर ने यह साबित कर दिया है कि तेजस्वी यादव से जुड़े लोग अधिकांश आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते हैं — और अब उनका इलाज शुरू हो गया है।”
जेडीयू प्रवक्ता का आरोप: साजिश के संकेत
इस मामले में जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने खेमका की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और अपराध में शामिल सभी लोगों को जल्द ही पकड़ने की गारंटी दी है। उन्होंने आशंका जताई कि यह हत्या कहीं राज्य सरकार की छवि धूमिल करने की साजिश तो नहीं है।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती रात से ही छापेमारी अभियान जारी था। तड़के करीब 2:45 बजे, मालसलामी थाना क्षेत्र से लगभग 2 किलोमीटर दूर पीर दमरिया घाट पर मुठभेड़ हुई, जहां पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) को मार गिराया। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।
पुलिस के अगले कदम पर नजर
- बिहार पुलिस ने कहा है कि गोपाल खेमका हत्याकांड की पूरी जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।डीजीपी ने संकेत दिया है कि “जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।”