Latest बिहार विधानसभा चुनाव 2025 भारत

रामायण: त्रिनिदाद में भोजपुरी में बोले पीएम मोदी – “180 साल बीतल, मन न भूलल राम के”

यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद-टोबैगो की पहली यात्रा है। देश की 13 लाख आबादी में 45% भारतीय मूल के लोग हैं। पीएम मोदी ने कहा, “हम एक परिवार हैं, यहां आकर ऐसा लगा जैसे घर आ गया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय मूल के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव दिखाते हुए एक ऐतिहासिक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने 180 साल पहले अपना देश छोड़ा, लेकिन प्रभु श्रीराम और रामायण को अपने दिलों में अब भी जीवित रखा है। प्रधानमंत्री ने भोजपुरी अंदाज में बोलते हुए कहा –
“180 साल बितल हो…मन न भूलल हो…भजन राम के, हर दिल में गुंजल हो…”

पीएम ने भारतीय मूल के लोगों से रामभक्ति की बात करते हुए रामचरितमानस की चौपाइयां भी सुनाईं। उन्होंने कहा, “गंगा-यमुना को पीछे छोड़ दिया, लेकिन रामायण को दिल में संजोए रखा।”

यह संबोधन त्रिनिदाद के कोउवा स्थित ‘नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम’ में एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। पीएम मोदी की ये यात्रा त्रिनिदाद और टोबैगो में 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक यात्रा है।

उन्होंने भारतीय समुदाय की संघर्षपूर्ण यात्रा को ‘साहस की मिसाल’ बताया। पीएम मोदी ने कहा –
“आपके पूर्वजों ने जो कठिनाइयां झेली थीं, वे किसी भी मजबूत इंसान को तोड़ सकती थीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, उम्मीद और संस्कारों को थामे रखा।”
उन्होंने भावुक होकर कहा कि लोगों ने गंगा-यमुना तो पीछे छोड़ दीं, लेकिन रामायण को अपने दिलों में संजोए रखा।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”en” dir=”ltr”>Prabhu Shri Ram connects India with Trinidad &amp; Tobago… <a href=”https://t.co/VDpvbhfxox”>pic.twitter.com/VDpvbhfxox</a></p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1940948818658275619?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 4, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मोदी ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होना बेहद स्वाभाविक लगा, क्योंकि “हम सब एक ही परिवार का हिस्सा हैं।” त्रिनिदाद और टोबैगो की कुल आबादी करीब 13 लाख है, जिनमें लगभग 45 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं।

अपने दो दिवसीय दौरे (3-4 जुलाई) के पहले दिन पीएम मोदी ने अपने भाषण के जरिए भारतीय संस्कृति, राम भक्ति और प्रवासी भारतीयों की भावनाओं को एक सूत्र में बांध दिया। भाषण का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री की इस आत्मीयता भरी प्रस्तुति की सराहना कर रहे हैं

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग