बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर का बड़ा एलान – बुजुर्गों को ₹2000 पेंशन, निजी स्कूलों में बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

जन सुराज पार्टी को हाल ही में चुनाव आयोग से ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिह्न मिला है।
गया (बिहार): बिहार की सियासत में बदलाव का बिगुल फूंकने वाले प्रशांत किशोर ने जन सुराज की ओर से चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है। गया जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दो प्रमुख योजनाओं की घोषणा की – बुजुर्गों के लिए पेंशन और बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा।
बुजुर्गों के लिए ₹2000 मासिक पेंशन
प्रशांत किशोर ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो दिसंबर 2025 से बिहार के हर 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिला को ₹2000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना वृद्धजनों की गरिमा और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करेगी।
15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा
प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया कि राज्य के 15 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को अब निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से उठाया जाएगा, जिससे शिक्षा का अधिकार केवल सरकारी स्कूलों तक सीमित न रह जाए।
जन सुराज का चुनाव चिह्न – स्कूल बैग
जन सुराज पार्टी को हाल ही में चुनाव आयोग से ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिह्न मिला है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बताया कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उनके उम्मीदवार इसी चिह्न के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने इसे शिक्षा और बदलाव के प्रतीक के रूप में बताया।
जन संपर्क से लेकर जनसभा तक – किशोर की रणनीति
प्रशांत किशोर पिछले कुछ महीनों से बिहार के सैकड़ों गांवों का दौरा कर चुके हैं। जन सुराज की विशेषता रही है जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद और उनके मुद्दों को समझना। अब चुनाव करीब आते ही उन्होंने जनसभाओं और वादों के जरिए जनता का विश्वास जीतने की रणनीति अपनाई है।
पिछले चुनाव का समीकरण और इस बार की चुनौती
पिछले विधानसभा चुनाव में राजद ने 144 सीटों पर लड़कर 75 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को 70 में से सिर्फ 19 सीटें मिलीं और भाकपा (माले) ने 12 सीटों पर सफलता पाई थी। वहीं भाजपा ने 74 और जदयू ने 43 सीटें जीती थीं। इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस समीकरण में एक नई चुनौती बनकर उभर रही है।