Tech भारत महाराष्ट्र

ऑनलाइन टास्क के नाम पर बड़ा फ्रॉड: घर बैठे कमाई के लालच में कारोबारी ने गंवाए 12 लाख रुपये

पुणे के एक व्यापारी को महज दो दिन में 12 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। यह घटना एक बार फिर ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते खतरे को उजागर करती है।

पुणे: इंटरनेट पर “घर बैठे पैसे कमाने” का सपना दिखाकर ठग आजकल लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां एक कारोबारी को ऑनलाइन टास्क के झांसे में फंसाकर महज दो दिनों में 12 लाख रुपये से ज्यादा की चपत लगा दी गई।

ऐसे हुआ फ्रॉड की शुरुआत

कारोबारी को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला, जिसमें कुछ आसान ऑनलाइन टास्क पूरे कर पैसे कमाने का दावा किया गया था। शुरुआती टास्क जैसे — गूगल मैप पर रेटिंग देना या लिंक पर क्लिक करना — पूरे करने पर उसे 100 से 150 रुपये तुरंत मिले। इससे उसे लगा कि यह एक असली और भरोसेमंद काम है।

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के बाद शुरू हुई असली ठगी

फिर उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया जहां “मर्चेंट टास्क” के नाम से ज्यादा पेमेंट वाले टास्क दिए गए। लेकिन इन टास्क को करने से पहले कारोबारी को खुद पैसे इन्वेस्ट करने को कहा गया। शुरू में छोटे अमाउंट देकर उसे रिवॉर्ड मिला, जिससे उसका भरोसा और पक्का हो गया।

लेकिन धीरे-धीरे ठगों ने अलग-अलग बहानों से उससे लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए। दो दिन के भीतर वह करीब 11.5 लाख रुपये गंवा बैठा। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो स्कैमर्स ने उसे ब्लॉक कर दिया और सभी संपर्क खत्म कर दिए।

कैसे बचें ऐसे ऑनलाइन स्कैम से?

इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:

  • किसी अनजान मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें
  • पैसे कमाने का दावा करने वाले ऑफर्स से सावधान रहें।
  • यदि कोई टास्क करने से पहले पैसे मांगता है, तो समझ जाइए यह फ्रॉड है।
  • अपनी पर्सनल जानकारी (बैंक डिटेल्स, OTP, आधार, पैन आदि) किसी को न दें।
  • अनजान टेलीग्राम या वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल न हों
  • किसी संदेहजनक ऑफर को लेकर तुरंत जानकार से सलाह लें या पुलिस में शिकायत करें।

सावधानी ही बचाव है

ऑनलाइन कमाई का लालच जहां एक ओर आकर्षक लगता है, वहीं दूसरी ओर यह खतरनाक जाल भी हो सकता है। यह स्कैम एक सबक है कि थोड़ी सी लापरवाही हमारी मेहनत की कमाई को मिनटों में उड़ा सकती है।

याद रखें – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। साइबर फ्रॉड से बचाव आपकी जागरूकता पर ही निर्भर है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Tech

We believe Apple Will announce iPhone.

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm
Tech

Emirates Palace Spends A Hefty Sum For Works…

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm