सिवान: 20 जून पीएम दौरे पर अधिवक्ता भाग लेंगे, मनन मिश्रा

सिवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून को सिवान आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, साथ ही भाजपा के राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने सोमवार को सिवान अधिवक्ता संघ भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी कि पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता भाग लेंगे।
सांसद मनन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। वे एक ऐसे नेता हैं जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं और सभी के हितों की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से प्रधानमंत्री ने यह संदेश दिया है कि अब देश आतंक के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ा है।
सांसद ने सिवानवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग 20 जून को आयोजित सभा में पहुंचें और प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लें।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला, सचिव नवेंदु शेखर दीपक, लोक अभियोजक प्रमिला कुमार गोप, ठाकुर ज्वाला प्रसाद, जनार्दन सिंह, प्रेम सिंह, रामेश्वरी प्रसाद, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुनील दत्त शुक्ला, अजय तिवारी और शत्रुघ्न पांडे समेत कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।