बिहार IPS तबादला: पटना SSP कार्तिकेय शर्मा बने

पटना: बिहार सरकार ने राज्य में बढ़ते अपराध पर काबू पाने और पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
इस बदलाव के तहत पुर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं, पूर्व पटना एसएसपी अवकाश कुमार को विशेष सशस्त्र बल-1 का समादेष्टा नियुक्त किया गया है।
पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है, जबकि दीक्षा को पटना सेंट्रल का नया एसपी नियुक्त किया गया है। चंद्रशेखर प्रसाद को पटना एसपी (लॉ एंड ऑर्डर) और परिचय कुमार को पटना ईस्ट का एसपी बनाया गया है।
इसके अलावा, अन्य प्रमुख तबादलों में रामदास को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर का एसपी सह सहायक निदेशक, विनीत कुमार को जहानाबाद का एसपी, विश्वजीत दयाल को जमुई और अरविंद प्रताप सिंह को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है। मुजफ्फरपुर टाउन के नए एसपी किरण कुमार होंगे।
इन तबादलों को राज्य सरकार का अपराध नियंत्रण और पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।