Virat Kohli County: क्या इंग्लैंड के लिए काउंटी खेलेंगे विराट कोहली? मुंहमांगे पैसे देने को तैयार ये टीम

विराट कोहली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके मुताबिक 36 वर्षीय दिग्गज इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने भारत के लिए 123 मुकाबले खेले. जिसमें उनके नाम 9 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. भारतीय खिलाड़ी के पास दस हजार रने पूरे करने का मौका था.
हालांकि विराट ने उससे पहले ये बड़ा कदम उठा लिया. इसी बीच 36 वर्षीय क्रिकेटर को इंग्लैंड की एक टीम ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए संपर्क किया है. जिसके लिए उन्हें मोटी रकम की पेशकश की गई है.
काउंटी क्रिकेट खेलेंगे कोहली!
विराट कोहली को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि वह इंग्लैंड में होने वाले काउंटी चैंपियनशिप में खेल सकते हैं. दरअसल इंग्लैंड की एक टीम मिडलसेक्स ने भारतीय बल्लेबाज से संपर्क साधा है. यह टीम चाहती है कि कोहली काउंटी या रॉयल लंदन वनडे कप में उनका प्रतिनिधित्व करें. इसके लिए उन्होंने राइट आर्म बैटर को भारी भरकम कीमत देने का भी ऐलान किया है.


टेस्ट से अचानक लिया संन्यास
बीते 12 मई की दोपहर विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया. जिसके जरिए उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा व मुश्किल फॉर्मैट टेस्ट को अलविदा कह दिया. हालांकि ये फैसला काफी अचानक आया था. आगामी इंग्लैंड सीरीज में उनके खेलना लगभग तय माना जा रहा था. जिसकी तैयारी के लिए विराट काउंटी क्रिकेट के कुछ मुकाबले खेलने वाले थे. मगर उससे पहले ही भारतीय दिग्गज ने ये बड़ी घोषणा कर दी.
भारत के सबसे सफल टेस्ट कैप्टन
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल टेस्ट कैप्टन की बात होगी तो विराट कोहली लिस्ट में टॉप पर होंगे. उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 मैच जीते व 17 ड्रॉ कराए. वहीं केवल 17 में उन्हें हार मिली. इस प्रारूप में विराट के बल्लेबाजी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा (7) दोहरे शतक लगाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 30 टेस्ट शतक दर्ज है.