बिहार

अहमदाबाद विमान हादसा: पटना की मनीषा की मौत, माँ के लिए सदमा

पटना: अहमदाबाद में हुए दिल दहला देने वाले विमान हादसे ने बिहार की बेटी और एयर इंडिया की एयर होस्टेस मनीषा थापा की जिंदगी छीन ली. पटना की रहने वाली मनीषा उस फ्लाइट में क्रू मेंबर थीं, जो गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई. इस हादसे में मनीषा सहित कुल 265 लोगों की जान चली गई. हादसे से पहले मनीषा ने अपनी मां से बात करते हुए कहा था, मां, टेकऑफ हो रहा है, लौटकर बात करेंगे, लेकिन वो बात अधूरी रह गई.

घर में पसरा मातम
पटना के जगदेव पथ स्थित श्यामा अपार्टमेंट के पास रहने वाले मनीषा के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. मनीषा के पिता राजू थापा बिहार पुलिस में बेगूसराय में तैनात हैं, मां लक्ष्मी थापा गृहिणी हैं और छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है. होली में घर आई मनीषा की जिंदादिली की यादें अब परिवार को रुला रही हैं.

हादसे की भयावहता
AI-171 फ्लाइट, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरकर धू-धू कर जल उठी. विमान में मौजूद सभी यात्री और क्रू मेंबर मारे गए, सिवाय एक ब्रिटिश-भारतीय यात्री विश्वास कुमार के. हादसा इतना जबरदस्त था कि किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला.

मनीषा का सफर और सपना
मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली मनीषा का जन्म पटना में हुआ था. उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की थी और एयर होस्टेस बनने का सपना भी यहीं पाला. उन्होंने इंडिगो और आकाश एयर में काम करने के बाद एयर इंडिया जॉइन किया था और बीते तीन सालों से इंटरनेशनल फ्लाइट्स में कार्यरत थीं.

कॉलेज और समाज में शोक की लहर
सेंट जेवियर्स कॉलेज में मनीषा की मौत की खबर फैलते ही शोक छा गया. उनके शिक्षक और सहपाठी उन्हें मेहनती, खुशमिजाज और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहे हैं.

मनीषा की अधूरी कहानी अब एक दर्दभरी याद बन गई है — एक सपना जो ऊंचाइयों तक पहुंचा, लेकिन अंत बहुत दर्दनाक रहा.

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

“सीएम बनने की नहीं, बिहार को बदलने की है चाह” — सारण में बोले प्रशांत किशोर

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। इस सियासी हलचल के
क्राइम बिहार

बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव को 6 साल पुराने मारपीट केस में न्यायिक हिरासत

करीब छह साल बाद, फरवरी 2025 में अदालत ने विधायक यादव को दोषी ठहराते हुए तीन महीने की सजा और