19 जून: RJD को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा, जगदानंद सिंह का स्थान लेंगे

पटना: बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में प्रदेश अध्यक्ष पद पर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पार्टी को 19 जून को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है, जो वर्तमान अध्यक्ष जगदानंद सिंह की जगह लेंगे.
इस पद के लिए 14 जून को राजधानी पटना में स्थित आरजेडी के दफ्तर में नामांकन होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार, नया अध्यक्ष चुनने के लिए कार्य समिति की बैठक 19 जून को होगी, जहां औपचारिक रूप से नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही लंबे समय तक इस पद पर रहे जगदानंद सिंह का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
अति पिछड़े वर्ग पर फोकस: सूत्रों से पता चला है कि आरजेडी इस बार अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के एक नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही है, जो राज्य की करीब 36% आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. इस रणनीति के तहत पार्टी का ध्यान मंगनी लाल मंडल पर है. माना जा रहा है कि वही जगदानंद सिंह का स्थान ले सकते हैं.
मंगनी लाल मंडल का अनुभव: मंगनी लाल मंडल पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. उनका राजनीतिक सफर लंबा रहा है:
- वह 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे.
- इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार में मंत्री पद भी संभाला.
- वह सांसद के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.
पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मात्र उन्हीं लोगों को नामांकन का अवसर दिया, जो लंबे समय से आरजेडी से जुड़े रहे हैं. वर्तमान अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे, इस चुनावी प्रक्रिया से दूर रहे. 19 जून को होने वाली घोषणा के साथ ही आरजेडी में एक नए नेतृत्वकर्ता का युग शुरू होगा.