Latest बिहार

बक्सर SP ने ड्यूटी कोताही पर दारोगा सस्पेंड, 100 का वेतन बंद किया

बिहार: बक्सर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभम आर्य ने कर्तव्य में गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक उपनिरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया और जिले के विभिन्न थानों के 100 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है.

यह कार्रवाई एनएच-922 पर एक चेकपॉइंट से सामने आए एक वीडियो के बाद की गई है. वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ पुलिसकर्मी ट्रकों को छोटे वाहनों के लिए निर्धारित लेन से अवैध रूप से गुजरने की अनुमति दे रहे थे और बदले में ड्राइवरों से प्रति ट्रक 2,000 से 3,000 रुपये वसूल रहे थे. यह अवैध गतिविधि विशेष रूप से तब बढ़ गई थी जब एसआई सुनील कुमार राय ड्यूटी पर थे. औद्योगिक क्षेत्र थाने के एसएचओ संजय कुमार ने भी मामले में लापरवाही बरती और समय पर कार्रवाई नहीं की.

घटना 11 जून को तब उजागर हुई जब गीली रेत लादे एक ट्रक को गलत लेन से जाते हुए यातायात निरीक्षक रोहित कुमार ने रोका. कथित तौर पर एसआई सुनील कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को छोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन निरीक्षक ने इनकार कर दिया और मामले की सूचना खनन विभाग को दी. बाद की जांच में पाया गया कि यह अवैध वसूली एक संगठित तरीके से हो रही थी, जिसमें होमगार्ड विजय यादव भी शामिल था.

एसपी शुभम आर्य द्वारा की गई कार्रवाई के तहत:

  1. एसआई सुनील कुमार राय को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
  2. 100 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया है. ये कर्मी जिले के 14 अलग-अलग थानों (औद्योगिक क्षेत्र, राजपुर, इटाढ़ी, धनसोई, बगेन गोला, साइबर, डुमरांव, नगर, मुफस्सिल, नया भोजपुर, सोनवर्षा, सिकरौल, कोरानसराय, वासुदेवा, नावानगर) से हैं। इनमें कई सहायक उपनिरीक्षक (पुअनि), उप निरीक्षक (सअनि), एसएचओ और अन्य शामिल हैं.

एसपी के इस सख्त एक्शन से जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश गया है.

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

“सीएम बनने की नहीं, बिहार को बदलने की है चाह” — सारण में बोले प्रशांत किशोर

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। इस सियासी हलचल के
क्राइम बिहार

बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव को 6 साल पुराने मारपीट केस में न्यायिक हिरासत

करीब छह साल बाद, फरवरी 2025 में अदालत ने विधायक यादव को दोषी ठहराते हुए तीन महीने की सजा और