प्लेन क्रैश में पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौत, सीआर पाटिल शोकाकुल

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की गुरुवार, 12 जून 2025 को Air India के Boeing Dreamliner 787 विमान हादसे में मौत हो गई. रूपाणी अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही मेघाणी नगर इलाके में एक बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया.
विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर भी शामिल थे. 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक यात्रा कर रहे थे. हादसे में एक व्यक्ति जीवित बचा, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
पायलट इन कमांड सुमित सभरवाल थे जिनके पास 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था. विमान ने 1:38 बजे उड़ान भरी और 1:43 बजे क्रैश हो गया. हादसे की असल वजह ब्लैकबॉक्स से साफ होगी जिसकी तलाश जारी है.
हादसे की जानकारी मिलते ही देशभर से शोक संदेश आने लगे. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शोक जताते हुए कहा कि रूपाणी अपने परिवार से मिलने जा रहे थे, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
विजय रूपाणी की पत्नी लंदन और बेटा अमेरिका से अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और हादसे में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है.