Latest

हवाई हादसा: सीएम/मंत्रियों की जान गंवाने का इतिहास

अहमदाबाद में पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के विमान हादसे में निधन ने एक दुखद सत्य की याद दिला दी है. भारतीय राजनीति विमान दुर्घटनाओं की कई बड़ी क्षति झेल चुकी है. आजादी के बाद से, देश ने कई मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और प्रमुख नेताओं को विमान या हेलीकॉप्टर हादसों में गंवाया है.

कुछ प्रमुख नेता जिनका निधन हवाई हादसों में हुआ:

  1. संजय गांधी (कांग्रेस नेता): पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी का 23 जून 1980 को दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना में निधन हो गया. वे खुद विमान उड़ा रहे थे.
  2. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी (आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री): 3 सितंबर 2009 को चित्तूर जिले (आंध्र प्रदेश) में उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वे जनसंपर्क यात्रा पर थे.
  3. दोरजी खांडू (अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री): 30 अप्रैल 2011 को तवांग से ईटानगर जाते समय उनका हेलीकॉप्टर करीब 13,000 फीट की ऊंचाई पर घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
  4. विजय रूपाणी (गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री): 12 मई 2025 को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में उनका निधन हो गया.
  5. सुरेंद्र सिंह (हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री): वर्ष 1995 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.
  6. माधवराव सिंधिया (पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस नेता): 30 सितंबर 2001 को कानपुर (उत्तर प्रदेश) जाते समय उनका सेसना विमान क्रैश हो गया. कई पत्रकार भी इस हादसे में शहीद हुए.
  7. जी.एम.सी. बालयोगी (लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष, टीडीपी नेता): 3 मार्च 2002 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में आपातकालीन लैंडिंग के दौरान उनका निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एक अध्याय:
ये घटनाएं भारतीय राजनीति के इतिहास का एक दुखद पहलू हैं, जो दर्शाती हैं कि हवाई यात्रा के जोखिमों ने कैसे देश के कई प्रतिष्ठित नेताओं को समय से पहले ही छीन लिया. विजय रूपाणी का हालिया निधन इसी कड़ी में एक और दर्दनाक अध्याय जोड़ गया है.

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Latest क्राइम बिहार

लालगंज बीडीओ, राजस्व कर्मी समेत 3 रिश्वत मामले में गिरफ्तार

पटना: भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को दो जिलों में अलग-अलग कार्रवाई कर तीन रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार
Latest बिहार

बिहार पुलिस की लापरवाही: बकरीद पर ड्यूटी में चूक, 8 पुलिसकर्मियों को शोकॉज नोटिस

सीतामढ़ी: बकरीद के संवेदनशील मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैनात आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए.