मधुबनी: गंडक नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे, तलाश में जुटी NDRF टीम

मधुबनी: भितहा थाना क्षेत्र की गंडक नदी में बुधवार को नहाने गए चार युवक डूब गए. घटना सेमरबारी घाट पर तब हुई जब ये युवक टेंट धोने के बाद नदी में स्नान कर रहे थे.
डूबने वालों की पहचान खालवा पट्टी गाँव के निवासी महताब गद्दी (17), जुमादिन गद्दी (18), आसम्महमद गद्दी और नेयाज गद्दी (16) के रूप में हुई है. ये सभी स्थानीय टेंट व्यवसायी के साथ नदी पर कपड़े धोने आए थे.
घटना की सूचना मिलते ही:
- एनडीआरएफ की टीम शवों की तलाश में जुट गई है.
- स्थानीय गोताखोर और नाविक भी खोज अभियान में लगे हैं.
- जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी (सीओ नंदलाल राम, सीओ मनोरंजन शुक्ला समेत) घटनास्थल पर पहुँचे.
ग्रामीणों और परिजनों के बीच गहरा शोक व्याप्त है. सैकड़ों लोग नदी तट पर इकट्ठा हैं, लेकिन अब तक किसी भी युवक का शव नहीं मिला है. खोज अभियान जारी है.