बेल के लिए रिश्वत मांगते एएसआई सासाराम में गिरफ्तार

सासाराम: ग्रामीण रेलवे पुलिस (जीआरपी) में तैनात अवर निरीक्षक (एएसआई) विजय कुमार सिंह को बुधवार को जमानत के बदले रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उनके सरकारी आवास से यह कार्रवाई की.
मामले की शुरुआत तब हुई जब पटना स्थित मद्य निषेध कार्यालय की एएसआई बसंती कुमारी ने 13 मई को ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि सासाराम जीआरपी के एएसआई विजय कुमार सिंह ने उनके पति रंजित कुमार (करण यादव) से रेल थाना सासाराम में कांड संख्या 10/25 के तहत जमानत देने के एवज में रिश्वत मांगी थी.
शिकायत की पुष्टि के बाद पुलिस उपाधीक्षक किरण पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को एएसआई सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.
यह कार्रवाई बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की हालिया सफलताओं की कड़ी में है. गत सोमवार को भी ब्यूरो ने वैशाली के बीडीओ और सिवान के एक राजस्व कर्मची को रिश्वत लेते पकड़ा था.