लालगंज बीडीओ, राजस्व कर्मी समेत 3 रिश्वत मामले में गिरफ्तार

पटना: भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को दो जिलों में अलग-अलग कार्रवाई कर तीन रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार किया.
वैशाली जिले के लालगंज में, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नीलम कुमार और उनके ड्राइवर अविनाश कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि बीडीओ पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी करने के एवज में रिश्वत मांग रही थी. निगरानी टीम ने ड्राइवर को रिश्वत की राशि लेते तथा बीडीओ की मेज पर रखते हुए दबोचा.
इसी दिन, सिवान जिले के लकड़ी नवी प्रखंड में, राजस्व कर्मी गिरीश तिवारी को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि उसने जमीन विवाद सुलझाने और एक पक्ष के पक्ष में जमाबंदी करने के बदले यह राशि मांगी थी. निगरानी टीम ने रिश्वत की अदायगी के समय उसे पकड़ा.
दोनों मामलों में शिकायत मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो ने जाल बिछाकर कार्रवाई की. तीनों आरोपियं का पूछताछ के बाद विशेष विरोधी भ्रष्टाचार अदालत में पेश किया जाएगा.