पटना में 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह में शामिल हुए राज्यपाल

पटना: पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित एक विवाह ऐसा भी कार्यक्रम के 13वें संस्करण में 51 जोड़ों ने सामूहिक रूप से विवाह किया. इस भव्य आयोजन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
विवाह समारोह में 6 दिव्यांग जोड़े भी शामिल हुए, जिनमें एक नेत्रहीन वर भी था. समिति ने सभी जोड़ों को विवाह के बाद गृहस्थ जीवन शुरू करने के लिए सिलाई मशीन, साइकिल, राशन और अन्य उपहार प्रदान किए. समारोह में 10 हजार से अधिक मेहमानों के लिए सुरुचि भोज की व्यवस्था की गई थी.
इस वर्ष समारोह में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी को सामाजिक मुद्दे के रूप में उठाया गया, जिसमें पीड़ित बच्चों की विशेष सहायता के लिए सरकार से व्यवस्था की मांग की गई.
राज्यपाल ने आयोजन को समाज सेवा की मिसाल बताते हुए आयोजकों की सराहना की. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई गणमान्य नेता, कलाकार व समाजसेवी भी उपस्थित रहे. भोजपुरी गायक सुनील सुरीला और भजन गायक डॉ. हरिनारायण सिंह ने अपने गीतों से आयोजन को संगीतमय बना दिया.
समारोह में सामाजिक योगदान के लिए अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अनुराग सांकृत्यायन, रितिका राज और संजय कुमार सिंह को मां वैष्णो देवी सेवा सम्मान से नवाजा गया.