HDFC सीईओ सस्पेंशन की मांग, 25cr गबन आरोप

HDFC बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन पर लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट ने 25 करोड़ रुपये के गबन का गंभीर आरोप लगाया है. ट्रस्ट ने मुंबई कोर्ट के आदेश के आधार पर उनके खिलाफ FIR दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
क्या है आरोप
ट्रस्ट का कहना है कि जगदीशन ने ट्रस्ट के एक पूर्व सदस्य से 2.05 करोड़ रुपये लिए थे ताकि एक मौजूदा सदस्य के पिता को परेशान किया जा सके. ये लेनदेन हाथ से लिखी गई एक डायरी में दर्ज था, जिसे अब सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है.
बैंक की सफाई
HDFC बैंक ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह पूरा मामला 20 साल पुराने एक बकाया लोन की वसूली से जुड़ा है. बैंक का दावा है कि प्रशांत मेहता और उनके परिवार पर बैंक का बड़ा कर्ज बकाया है और वे बार-बार कानूनी हथकंडों से बचते आ रहे हैं.
बैंक के अनुसार, अब जब लोन रिकवरी का दबाव बढ़ा है, तो CEO को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि जगदीशन की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए कानूनी कदम उठाए जाएंगे.