पटना दक्षिण को जून से बड़ी राहत, मीठापुर-महुली पथ पर दौड़ेंगी गाड़ियां

पटना : पटना के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लाखों लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. मीठापुर-महुली पथ पर जून 2025 से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार, 07 जून को इस सड़क का निरीक्षण किया और जल्द उद्घाटन का संकेत दिया. हालांकि, गाड़ियों के चलने की सटीक तारीख अभी तय नहीं की गई है.
11 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग
करीब 11 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है. पहले फेज में सिपारा-परसा-महुली के बीच 6.7 किमी लंबी फोरलेन सड़क बनाई गई है, जिसमें 5.4 किमी एलिवेटेड रोड शामिल है. इस फेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. भूपतिपुर के पास बने रैंप की ढलाई, फिनिशिंग, पेंटिंग और लाइटिंग भी अंतिम चरण में है.
आवागमन में मिलेगी बड़ी सुविधा
इस सड़क के चालू होते ही सिपारा से महुली की दूरी सिर्फ 10 मिनट में तय की जा सकेगी. इससे न सिर्फ पटना शहर के संपतचक और पुनपुन क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा, बल्कि गया, जहानाबाद और बिहार शरीफ जैसे जिलों के यात्रियों को भी तेज और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी.
दूसरे फेज का कार्य प्रगति पर
दूसरे फेज में मीठापुर से सिपारा और महुली से पुनपुन तक 4.3 किमी फोरलेन सड़क बनेगी. इसमें मीठापुर से सिपारा के बीच 2.1 किमी एलिवेटेड रोड शामिल है. यह परियोजना नवंबर 2025 तक पूरी होने का लक्ष्य है. साथ ही इस पथ को संपतचक पथ और एनएच-31 (न्यू बाइपास) से जोड़ा जाएगा.
यह सड़क परियोजना राजधानी पटना में ट्रैफिक को सुगम बनाने और आसपास के इलाकों के विकास को गति देने में अहम साबित होगी.