धर्म भारत

शुभ मुहूर्त में सजेगा अयोध्या का राम दरबार, आज 17 मिनट में होगी प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या: पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण की प्रतीक्षा समाप्त होने को है. आज, 5 जून (गुरुवार) को अयोध्या के भव्य राम मंदिर की पहली मंजिल पर ‘राम दरबार’ की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी. इस पावन कार्य के लिए विशेष रूप से चुना गया 17 मिनट का ‘अभिजीत मुहूर्त’ दोपहर 11:25 बजे से 11:40 बजे तक रहेगा.

इस शुभ घड़ी में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की प्रतिमाएँ राम दरबार में विराजमान होंगी. यह मान्यता है कि स्वयं भगवान राम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था, इसलिए इसी शुभ काल में प्राण प्रतिष्ठा का निर्णय लिया गया है.

वैदिक गूंज और विधि-विधान:

  • अयोध्या और काशी के 101 आचार्य विशेष वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूरे विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराएंगे.
  • इस दौरान पूरा मंदिर परिसर वैदिक मंत्रों से गूंज उठेगा.

तीन दिवसीय उत्सव का समापन:

  • 3 जून से शुरू हुए विराट प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आज समापन होगा.
  • राम दरबार के अलावा, मंदिर परिसर में स्थित अन्य सात मंदिरों (शिव, शेषावतार, माँ अन्नपूर्णा, माँ दुर्गा, सूर्य देव, गणेश जी) में भी आज प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
  • बुधवार को इन देवी-देवताओं की उत्सव मूर्तियों की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें उन्हें रामलला के दर्शन कराए गए.
  • बुधवार शाम देव विग्रहों को फूलों से सजी विशेष शैय्याओं पर विश्राम कराया गया, जिन्हें आज प्रातः जगाया गया.

अयोध्या में उत्सव का माहौल:

  • सरयू नदी से लेकर राम मंदिर तक उत्सव की धूम है.
  • मंत्रोच्चार, राम रक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा, भक्ति गीतों और हवन-पूजन के साथ अनुष्ठान जारी हैं.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति इस ऐतिहासिक समारोह में उपस्थित रहेंगे.

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

भारत

India-China:चीन-पाक की खतरनाक सांठगांठ, अरुणाचल में नाम बदलने की नई साजिश, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर दबाव की कोशिश

India-China:चीन अपनी पुरानी चालबाजियों के साथ फिर से मैदान में है। बीजिंग न केवल पाकिस्तान को सैन्य और आर्थिक मदद