बेगूसराय में शराब तस्करी में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता, सात गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को शराब माफिया के साथ पाया
बिहार में शराबबंदी के बावजूद बेगूसराय जिले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता से शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
डीएसपी बखरी, कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बखरी थाना क्षेत्र के सलौना रेलवे स्टेशन के पास एक पिकअप वाहन से शराब की डिलीवरी हो रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को शराब माफिया के साथ पाया। तीनों जवानों की पहचान नियाज आलम, चंदन कुमार और शशिभूषण के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पूछताछ और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच में खुलासा हुआ कि ये पुलिसकर्मी शराब माफिया से मिले हुए थे। गिरफ्तार शराब कारोबारियों के पास से 22 लीटर देसी शराब, 3 लीटर विदेशी शराब, ₹17,500 नकद और 8 मोबाइल बरामद हुए हैं। तीनों टाइगर मोबाइल के जवानों और चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिसकर्मियों की मिलीभगत
सूत्रों के अनुसार, शराब माफिया पुलिसकर्मियों को रुपये और शराब की बोतलें देते थे। गुरुवार की रात भी इन जवानों के संरक्षण में एक पिकअप पर 135 कार्टून विदेशी शराब उतारी गई और बेची गई। डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि तीनों जवानों को निलंबित कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।