IMF: पाकिस्तान को कर्ज देने के बाद आईएमएफ ने लगाई ये शर्तें, जानें क्यों लिया ये फैसला?

आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्जा देकर अपना पैसा डूबने का डर सताने लगा है. जिसके चलते अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दा कोष ने पाकिस्तान पर कई शर्तें लागू कर दी हैं.

भारत के साथ तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने पाकिस्तान को कर्ज देने पर मुहर लगा दी. लेकिन पाकिस्तान को कर्ज देने के बाद अब आईएमएफ खुद ही घबरा गया है. दरअसल, पाकिस्तान को कर्ज देने के बाद आईएमएफ को अब अपना पैसा डूबने का डर सता रहा है. जिसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं. आईएमएफ ने पाकिस्तान को लोन की पहली किश्त जारी करने से पहले ही 11 शर्तें लागू कर दी हैं. इसके साथ ही आईएमएफ ने भारत-पाक तनाव को आर्थिक कार्यक्रम के लिए गंभीर जोखिम बताया है. जिसे लेकर चेतावनी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स में रविवार को इस बारे में जानकारी सामने आई है.