जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पहली बार बोले अमित शाह..
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह ने की पहली प्रतिक्रिया। अमित शाह ने कहा- उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया।
नई दिल्ली – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धनखड़ ने निजी स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना पद छोड़ा और इस पर अनावश्यक राजनीतिक बहस नहीं की जानी चाहिए।
एएनआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में अमित शाह ने कहा, “धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर थे और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संविधान के अनुरूप बेहतरीन कार्य किया। इस्तीफे का कारण पूरी तरह से स्वास्थ्य संबंधी है। इसे किसी और नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है।”
विपक्ष के आरोपों पर भी बोले शाह
विपक्ष द्वारा लगाए गए नजरबंद किए जाने या दबाव में इस्तीफे के दावों पर गृहमंत्री ने दो टूक कहा कि ऐसे बयान तथ्यों पर नहीं, अटकलबाजी पर आधारित हैं। उन्होंने कहा, “सच और झूठ की व्याख्या विपक्ष के बयानों पर नहीं होनी चाहिए। हमें इस विषय पर अनावश्यक हंगामा नहीं करना चाहिए। धनखड़ ने पूरी गरिमा के साथ संवैधानिक दायित्व निभाए हैं।”
विपक्ष के सवालों की पृष्ठभूमि
धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद विपक्ष ने कई सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि यह देश के इतिहास में पहला मौका है जब किसी उपराष्ट्रपति को न केवल इस्तीफा देना पड़ा, बल्कि उन्हें “चुप” भी करा दिया गया।
शाह ने दी सधी हुई प्रतिक्रिया
अमित शाह ने विपक्ष की आलोचना को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक शोर करार दिया और कहा कि किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, ना कि उसका राजनीतिक इस्तेमाल।






