Latest चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 भारत राजनीति

बिहार चुनाव: इंडिया ब्लॉक लाएगा साझा घोषणापत्र, राहुल गांधी बोले- “SIR है वोट चोरी की साज़िश”

अररिया: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) एक साझा घोषणापत्र जारी करेगा। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन के सभी दल राजनीतिक और वैचारिक स्तर पर पूरी तरह एकजुट हैं और जनता को इसका फायदा मिलेगा।

राहुल गांधी अररिया में तेजस्वी यादव के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा:

“इंडिया गठबंधन जल्द ही साझा घोषणापत्र पेश करेगा। हम सब मिलकर लड़ रहे हैं और बिहार की जनता को सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे।”

SIR पर चुनाव आयोग और BJP को घेरा

राहुल गांधी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाए। उनका आरोप था कि यह प्रक्रिया भाजपा के पक्ष में वोट चोरी करने की संस्थागत कोशिश है।

उन्होंने कहा:“SIR दरअसल वोट चोरी का एक तरीका है। चुनाव आयोग भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। हम बिहार में वोट चुराने की इजाज़त कभी नहीं देंगे।”राहुल ने चुनाव आयोग पर दोहरे रवैये का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जब उन्होंने 1 लाख फर्जी वोटरों के डेटा की शिकायत की तो आयोग ने उनसे एफिडेविट मांगा। लेकिन जब भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने इसी तरह का प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो आयोग ने उनसे कोई जवाब नहीं मांगा।“इससे साफ है कि चुनाव आयोग किसके साथ खड़ा है।”

मोदी सरकार पर भी तीखा हमला

‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के तहत आयोजित रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को भी घेरा।

  • उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे बंद कर दिए हैं।
  • सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण करके गरीबों का हक छीना जा रहा है।
  • अब निर्वाचन आयोग की मदद से ग़रीबों के वोट छीनने की कोशिश हो रही है।

मतदाता अधिकार यात्रा का सफर

  • यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी।
  • 16 दिनों में 20 से अधिक जिलों से गुजरेगी।
  • लगभग 1,300 किमी लंबी यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना की बड़ी रैली में होगा।

राहुल गांधी के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नया ताप ला दिया है। जहां INDIA गठबंधन इसे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बता रहा है, वहीं सत्तारूढ़ NDA पर निशाना और तीखा होता जा रहा है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग