राहुल गांधी का हमला: “जनता जिए या मरे, वोट चोरी से बनी सरकार को फर्क नहीं पड़ता”
लखीसराय (बिहार): कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। बिहार में जारी अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार “वोट चोरी” कर सत्ता में आई है और इसलिए उसे जनता की तकलीफों की कोई परवाह नहीं है।
“वोट चोरी से आई सरकार जनसेवा नहीं कर सकती”
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा,“भारत के प्रिय मतदाताओं, मैं आपसे सीधा सवाल पूछता हूं – जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा जनसेवा का हो सकता है? नहीं। उन्हें आपके वोट की ज़रूरत ही नहीं, इसलिए आपकी समस्याओं की भी परवाह नहीं।”
तेजस्वी यादव संग निकाली यात्रा
राहुल गांधी ने गुरुवार को लखीसराय में यात्रा में हिस्सा लिया। इससे पहले यात्रा शेखपुरा से तेजस्वी यादव ने शुरू की थी। बुधवार को यात्रा का अवकाश रखा गया था, जबकि दिन में राहुल गांधी विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल रहे।
रोजगार, महंगाई और भ्रष्टाचार पर निशाना
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर कई मोर्चों से हमला बोला:
- बेरोजगारी: “रिकॉर्ड तोड़ बेरोज़गारी से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।”
- पेपर लीक: “NEET और SSC जैसे घोटालों ने लाखों छात्रों का करियर तबाह कर दिया, लेकिन सरकार ने आंखें मूंद लीं।”
- महंगाई: “कीमतें आसमान छू रही हैं, आम आदमी त्रस्त है, मगर सरकार टैक्स बढ़ाती रही।”
- हादसे और ढांचा: “रेल हादसे हों या पुल- सड़क टूटने से सैकड़ों मौतें – सरकार ने कभी जवाबदेही तय नहीं की।”
“जनता की तकलीफें कोई मुद्दा नहीं”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि नोटबंदी, कोरोना महामारी और किसान आंदोलन के दौरान लाखों लोगों की जान गई, लेकिन प्रधानमंत्री ने न तो मदद दी और न ही संवेदना जताई।
उनका आरोप था:
“आप जिएं या मरें, इन्हें फर्क नहीं पड़ता”
कांग्रेस सांसद ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,“आप जिएं या मरें, तड़पते रहें – इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। इन्हें भरोसा है कि चाहे जनता वोट दे या न दे, ये चोरी से सत्ता में वापस आ जाएंगे।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मतदाता सूची की शुचिता बनाए रखने और वोट डालने के अधिकार की रक्षा के लिए सजग रहें।“अपनी सरकार खुद चुनिए, जो आपके प्रति जवाबदेह हो और संविधान की रक्षा करे।”






