Latest चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 राजनीति

तेज प्रताप यादव का बड़ा हमला: “वो जयचंद है, मेरी फोटो वायरल की” – अनुष्का के भाई आकाश यादव को दिया सीधा चैलेंज

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने बयानों से हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर सीधा निशाना साधते हुए उन्हें “जयचंद” करार दिया है।तेज प्रताप का कहना है कि उनकी तस्वीरें वायरल कर उनके राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आकाश यादव और उनके साथियों को चुनौती दी है कि अगर दम है तो मैदान में आकर मुकाबला करें।

“तस्वीर वायरल करना हमारी राजनीति खत्म करने की साजिश” – तेज प्रताप

सोमवार को तेज प्रताप यादव ने अपने X अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया और लिखा:

“आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल करना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। लेकिन इन लोगों को पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। हमारी राजनीति को तुम जैसे टूटपूंजिये लोग खत्म नहीं कर सकते। हम और मजबूती से आगे बढ़ेंगे।”उन्होंने आगे चुनौती देते हुए कहा:“जिसे जितना फ़ड़ियाना है, मैदान में आए और मुकाबला करे। कोई भी जयचंद चाहे जितनी बड़ी साजिश कर ले, वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा।”

संगठन और सोशल मीडिया से करेंगे जनसंवाद

तेज प्रताप ने साफ किया कि वह बिहार की राजनीति से पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वे अपने संगठन और टीम तेज प्रताप यादव के जरिए पूरे बिहार में जनसंवाद करेंगे और आगामी चुनाव लड़ेंगे।

राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर भी साधा निशाना

सिर्फ आकाश यादव ही नहीं, तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” पर भी सवाल उठाए।

तेज प्रताप ने लिखा:
“मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को तोड़ने। जिस तरह नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के ड्राइवर और एक पत्रकार को कुछ जयचंदों द्वारा पीटा गया और गाली-गलौज की गई, यह बेहद शर्मनाक है।”

तेजस्वी को दी चेतावनी

तेज प्रताप ने पोस्ट में अपने छोटे भाई को सीधे सावधान किया। उन्होंने लिखा:
“मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं, अभी भी समय है। अपने आस-पास मौजूद जयचंदों से सतर्क हो जाओ। अगर ऐसा नहीं किया तो चुनाव में बेहद खराब नतीजे सामने आएंगे। अब यह चुनाव तय करेगा कि आप कितने समझदार हैं।”

राजनीति में नया तूफ़ान

तेज प्रताप यादव के इन बयानों ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।

एक ओर, यह बयान यादव परिवार और राजद (RJD) के भीतर तनाव को उजागर करता है।दूसरी ओर, यह संकेत देता है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार में मतभेद और गहराने वाले हैं।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं