Latest चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 राजनीति

NDA सांसद वीणा देवी पर डबल वोटर ID का आरोप, तेजस्वी ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

EPIC नंबर विवाद में एक और बड़ा नाम जुड़ा, मुजफ्फरपुर और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है नाम; उम्र में भी अंतर

दो EPIC नंबर – सांसद के नाम EPIC ID GSB1037894 (मुजफ्फरपुर) और UTO1134543 (साहेबगंज)

  • उम्र में अंतर – एक कार्ड में 54 वर्ष, दूसरे में 55 वर्ष दर्ज
  • दोनों सीटें एक ही जिले में – मुजफ्फरपुर जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नाम
  • तेजस्वी का आरोप – “क्या यह चुनाव आयोग, BJP-NDA के बीच मिलीभगत नहीं?”
  • SIR विवाद से जुड़ा मामला – तेजस्वी ने फिर चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

बिहार की राजनीति में EPIC नंबर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब वैशाली से एनडीए की सांसद वीणा देवी का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि सांसद के पास दो अलग-अलग वोटर ID कार्ड हैं।

तेजस्वी के मुताबिक, पहला EPIC नंबर GSB1037894 मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र का है, जबकि दूसरा EPIC नंबर UTO1134543 साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से जारी हुआ है। दोनों विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिले में आते हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों कार्ड में उम्र अलग-अलग दर्ज है — एक में 54 साल, जबकि दूसरे में 55 साल। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर दोनों EPIC कार्ड की कॉपी साझा कर चुनाव आयोग से सवाल किया कि यह गलती आयोग की है या फिर सांसद ने खुद दो अलग-अलग फॉर्म भरकर साइन किए।

तेजस्वी के सवाल और आरोप

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट सूची में सांसद का नाम दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में प्रकाशित किया है।

“क्या यह BJP-NDA को जिताने के लिए की गई धांधली और फर्जीवाड़ा नहीं है? क्या आयोग अब सांसद को दोनों जगह से नोटिस देगा?” – तेजस्वी यादव

पहले भी सामने आए हैं मामले

इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी और उनके परिवार पर भी डबल वोटर ID का आरोप लगाया था। इस पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए मेयर को 4 दिन के भीतर जवाब देने का नोटिस भेजा था।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं