मोकामा से अनंत सिंह की दावेदारी पर जेडीयू MLC नीरज कुमार का विरोध
पटना — बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा सीट पर सियासी खींचतान तेज हो गई है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और MLC नीरज कुमार ने साफ कर दिया है कि वह अनंत सिंह के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे। नीरज कुमार का कहना है कि चाहे पार्टी टिकट दे या गठबंधन का कोई घटक दल, उनका व्यक्तिगत रुख स्पष्ट है —
“आपराधिक छवि के व्यक्ति के चुनाव प्रचार में मैं नहीं जाऊंगा। राजनीति में आज बाहुबली से ज्यादा चुनौती धनबल बन गया है। आने वाली पीढ़ी को सोचना होगा कि क्या राजनीति सिर्फ धनबल वालों के लिए रह जाएगी। सामान्य कार्यकर्ता तो इस माहौल में सोच भी नहीं सकता।”
राजनीति सिर्फ धनबल वालों के लिए रह जाएगी, सामान्य कार्यकर्ता तो सोच भी नहीं सकता।”
कौन हैं अनंत सिंह?
अनंत सिंह, जिन्हें बिहार की राजनीति में ‘छोटे सरकार’ कहा जाता है, मोकामा से कई बार विधायक रह चुके हैं। हाल ही में वे बेउर जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। जनवरी 2025 में मोकामा के नौरंगा में हुई गोलीबारी के मामले में उन पर आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था।
गोलीबारी की घटना और गिरफ्तारी
22 जनवरी की शाम अनंत सिंह के काफिले पर कथित तौर पर सोनू-मोनू गिरोह ने गोलियां चलाईं, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद उनके समर्थकों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। इस घटना के दो दिन बाद, 24 जनवरी को अनंत सिंह ने खुद सरेंडर कर दिया था।
चुनावी पृष्ठभूमि
अनंत सिंह मोकामा से कई बार विधायक रह चुके हैं और अपने बयानों व अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वे पत्नी की जगह खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, लेकिन उनके टिकट को लेकर जेडीयू के अंदर ही विरोध के स्वर उभरने लगे हैं।






