Fashion Latest स्पोर्ट्स

8 साल बाद रोनाल्डो–जॉर्जिना ने की सगाई, जल्द बंधेंगे शादी के बंधन

दुनिया के मशहूर फुटबॉलर और पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय से पार्टनर रही जॉर्जिना रोड्रिग्स के साथ सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी डायमंड एंगेजमेंट रिंग flaunt करते हुए यह खुशखबरी साझा की, जिससे सोशल मीडिया पर बधाइयों का सैलाब आ गया।

8 साल का रिश्ता, अब नई शुरुआत
रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में हुई थी, जिसके बाद दोनों का रिश्ता लगातार मजबूत होता गया। 8 साल से साथ रहने के दौरान इनके चार बच्चे हुए – 2017 में सरोगेसी से जुड़वां बच्चे Eva Maria और Mateo, उसी साल जन्मी Alana, और 2022 में पैदा हुई Bella। 2022 में ही Bella के जुड़वां भाई की जन्म के समय मौत हो गई थी। इसके अलावा रोनाल्डो का एक बड़ा बेटा क्रिस्टियानो जूनियर भी है, जिसकी मां की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

जॉर्जिना का पोस्ट बना चर्चा का विषय
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में रोनाल्डो और जॉर्जिना के हाथों का क्लोज़-अप है, जिसमें जॉर्जिना की चमकदार एंगेजमेंट रिंग साफ दिखाई दे रही है। तस्वीर रियाद, सऊदी अरब की बताई जा रही है और कैप्शन में उन्होंने लिखा – “Yes, I do”

फुटबॉल के मैदान से लेकर बिजनेस में भी टॉप पर रोनाल्डो
इंग्लिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नेटवर्थ करीब 1.45 बिलियन डॉलर है। वह सालाना लगभग 200 मिलियन डॉलर सैलरी और 150 मिलियन डॉलर विज्ञापन व ब्रांड डील्स से कमाते हैं। 2022 में उन्होंने सऊदी अरब के क्लब अल-नास्र के साथ 600 मिलियन डॉलर का करार किया था, जिसे हाल ही में 2027 तक बढ़ा दिया गया है। नया अनुबंध करीब 620 मिलियन डॉलर का है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Fashion

Fasion Trends and Li Edelkoort the Culture Shock Special Report

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm
Fashion

फैशन ट्रेंड्स 2025: स्टाइल, सस्टेनेबिलिटी और बोल्ड चॉइस

2025 आते-आते फैशन वर्ल्ड ने एक बार फिर खुद को रीइन्वेंट कर लिया है! इस साल टेक-इन्स्पायर्ड फ्यूचरिस्टिक लुक्स से लेकर विंटेज