मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह का अनोखा अंदाज, अशोक चौधरी को दिखाया भैंसों का तबेला
पटना — मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह इन दिनों न सिर्फ अपने चुनावी बयान, बल्कि अपने अनोखे अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में हैं। मंगलवार को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे, तो बातचीत के बीच अनंत सिंह उन्हें अपने भैंसों का तबेला दिखाने ले गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों नेता तबेले में खड़े होकर अलग-अलग नस्ल के भैंसों को देखते और उनकी खूबियों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
चुनावी चर्चा के बीच ‘भैंस टूर’
माना जा रहा है कि अशोक चौधरी और अनंत सिंह की इस मुलाकात में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के टिकट वितरण को लेकर बातचीत हुई। मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने अशोक चौधरी को अपना घर और वहां बना तबेला दिखाया, जहां उन्होंने गर्व से अपने भैंसों का परिचय कराया।
पत्नी की जगह खुद चुनावी मैदान में
चुनावी मोर्चे पर अनंत सिंह ने बड़ा ऐलान किया है कि इस बार वे अपनी पत्नी की जगह खुद मोकामा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वे रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मिले थे, और इसके बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी मुलाकात कर चुके हैं।
अनंत सिंह का यह ‘भैंस वाला अंदाज’ एक बार फिर दिखा रहा है कि वे राजनीति में जितने प्रभावशाली हैं, उतने ही अपने अनोखे तेवर और रंग-ढंग के लिए भी मशहूर हैं।






