बेंगलुरु को पीएम मोदी की दोहरी सौगात — नई मेट्रो लाइन और तीन वंदे भारत ट्रेनें शुरू
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बेंगलुरु–बेलगावी, अमृतसर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)–पुणे मार्ग पर चलेंगी। अधिकारियों का कहना है कि ये हाई-स्पीड ट्रेनें न केवल यात्रा समय घटाएंगी बल्कि यात्रियों को बेहतर और आधुनिक यात्रा अनुभव भी देंगी।
रविवार को कर्नाटक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरुवासियों को एक साथ दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने केएसआर बेंगलुरु (सिटी) रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन के नए रूट का शिलान्यास भी किया।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं बेंगलुरु–बेलगावी, अमृतसर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)–पुणे मार्ग पर चलेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये हाई-स्पीड ट्रेनें यात्रा समय घटाने के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाओं और आधुनिक अनुभव का लाभ देंगी।
इसी अवसर पर प्रधानमंत्री ने मेट्रो फेज-2 के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक बनने वाली 19 किलोमीटर लंबी येलो लाइन का भी शिलान्यास किया। 16 स्टेशनों वाली इस परियोजना पर करीब ₹7,160 करोड़ खर्च होंगे। इसके शुरू होने से बेंगलुरु का मेट्रो नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक का हो जाएगा, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी और होसुर रोड, सिल्क बोर्ड जंक्शन व इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी जैसे ट्रैफिक प्रभावित इलाकों में जाम की समस्या कम होगी।
उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने जानकारी दी कि येलो लाइन के लिए तीन ट्रेनें पहले ही आ चुकी हैं और चौथी ट्रेन इस महीने के अंत तक पहुंच जाएगी। शुरुआत में सेवाएं 25 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी, जिसे आगे घटाकर 10 मिनट कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान बारिश के बावजूद सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोग “मोदी-मोदी” के नारे लगाते और पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत करते नजर आए। इस मौके पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, शोभा करंदलाजे और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार भी मौजूद थे।






