‘दस्तावेज पेश करें या माफी मांगें’ — राहुल गांधी के ‘डबल वोटिंग’ आरोप पर चुनाव आयोग का सख्त नोटिस
नोटिस में राहुल गांधी से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे उन सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करें, जिनके आधार पर उन्होंने ‘डबल वोटिंग’ का आरोप लगाया, ताकि मामले की जांच पूरी की जा सके।
नई दिल्ली — लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘डबल वोटिंग’ संबंधी बयान पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वे अपने दावे के समर्थन में ठोस दस्तावेज पेश करें या फिर आरोप वापस लेकर देश से माफी मांगें।
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी नोटिस में 7 अगस्त को दिल्ली में हुई राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया गया है। उस दौरान राहुल ने दावा किया था कि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक कर्नाटक की एक महिला, शकुन रानी ने दो बार वोट डाला। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कुछ कागजात भी दिखाए थे, जिन्हें उन्होंने चुनाव आयोग का डेटा बताया।
नोटिस के अनुसार, जांच में शकुन रानी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने केवल एक बार ही मतदान किया था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि राहुल गांधी द्वारा दिखाया गया टिक-निशान वाला दस्तावेज पोलिंग ऑफिसर की ओर से जारी नहीं किया गया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वे उन सभी दस्तावेजों की प्रतियां उपलब्ध कराएं जिनके आधार पर उन्होंने डबल वोटिंग का दावा किया, ताकि मामले की विस्तृत जांच की जा सके।
चुनाव आयोग ने दो टूक कहा है कि यदि राहुल गांधी समय रहते प्रमाण नहीं देते, तो उन्हें अपने आरोपों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी।






