बिहार चुनाव 2025: सीएम बनने का सपना देख रहे मुकेश सहनी, महागठबंधन के भीतर से तेजस्वी यादव को दी चुनौती
मुकेश सहनी ने पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में दौरा करते हुए घोषणा की कि वीआईपी पार्टी इस बार पूरे चंपारण क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।
मोतिहारी: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी ज़ोर पकड़ने लगी है और इसके साथ ही सियासी बयानबाज़ियों का दौर भी शुरू हो चुका है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने अब खुलकर अपनी महत्वाकांक्षाएं जाहिर कर दी हैं। जहां एक ओर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अभी जारी है, वहीं दूसरी ओर सहनी ने न सिर्फ पूर्वी चंपारण की सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है, बल्कि मुख्यमंत्री पद को लेकर भी अपनी दावेदारी को संकेतों में स्पष्ट कर दिया है।
चंपारण की सभी सीटों पर वीआईपी के उम्मीदवार होंगे: सहनी
पूर्वी चंपारण के मुख्यालय मोतिहारी के दौरे पर पहुंचे मुकेश सहनी ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वीआईपी पार्टी चंपारण की 21 विधानसभा सीटों में से अधिकांश पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोतिहारी विधानसभा सीट भी पार्टी की प्राथमिकता में शामिल है। यह जानकारी उन्होंने हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी।
मुकेश सहनी ने कहा,”मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं। पिछली बार लोकसभा चुनाव में हार इसलिए हुई क्योंकि उम्मीदवार मजबूत नहीं था। इस बार हम पूरी तैयारी और संसाधनों के साथ चुनाव में उतरेंगे और जीत कर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”
तेजस्वी यादव के लिए नई चुनौती?
हालांकि मुकेश सहनी ने सीधे तौर पर महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयानों से साफ संकेत मिल रहे हैं कि वे अब अपनी राजनीतिक स्वतंत्रता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा से पहले ही इतने बड़े दावों ने महागठबंधन के भीतर संभावित तनाव को उजागर कर दिया है।
चंपारण में पकड़ का दावा
सहनी ने दावा किया कि चंपारण क्षेत्र में वीआईपी पार्टी की अच्छी पकड़ है। उन्होंने कहा,”हम ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे जो न सिर्फ जीतेंगे, बल्कि विधानसभा में मजबूती से जनता की आवाज उठाएंगे।”उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी इस बार “पारंपरिक जातिगत समीकरणों” से आगे बढ़कर विकास और भागीदारी के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।
मुख्यमंत्री बनने का भी इशारा
जब सहनी से मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बिना हिचक कहा,”अगर दरभंगा और चंपारण को संभाल लिया जाए, तो बिहार में सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। दरभंगा में हम खुद हैं और चंपारण में आप सब हमारे साथ हैं। बस ये दोनों जगह मजबूत हो जाएं, तो अगली सरकार में हमारी भूमिका निर्णायक होगी।”






