बिहार में अपराध के खिलाफ ‘योगी मॉडल’ की झलक, पटना का मोस्ट वॉन्टेड रोशन शर्मा एनकाउंटर में घायल
राजधानी पटना में पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी रोशन शर्मा को एक एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। उत्तर प्रदेश के चर्चित ‘योगी मॉडल’ की तर्ज पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में राजधानी पटना में मोस्ट वॉन्टेड अपराधी रोशन शर्मा का हाफ एनकाउंटर किया गया है। रोशन पुलिस की गोली से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौन है रोशन शर्मा?
रोशन शर्मा जहानाबाद का रहने वाला है और उस पर बिहार, बंगाल और झारखंड में करीब डेढ़ दर्जन हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियारों के मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की नजर में था और पटना समेत तीन राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पटना पुलिस ने रोशन को जहानाबाद से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में उसने हथियार छिपा रखे हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम रोशन को साथ लेकर वहां पहुंची।पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए।पूछताछ के दौरान रोशन ने एक मिनी गन फैक्ट्री की जानकारी भी दी।जैसे ही पुलिस उसे उस स्थान पर लेकर गई, रोशन ने अचानक पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश की और भागने लगा।भागते समय उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिससे हालात गंभीर हो गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए रोशन के पैर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह गिर पड़ा और पुलिस ने उसे मौके पर ही फिर से गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल रोशन को पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत खतरे से बाहर है।
आगे की कार्रवाई
रोशन शर्मा ने पूछताछ में कई अन्य अपराधियों और गैंग के ठिकानों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने उसके बताए गए स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही उसके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोशन के कब्जे से बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि उनका इस्तेमाल किन घटनाओं में किया गया।
क्या है ‘योगी मॉडल’?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर जो नीति अपनाई गई है, उसे आमतौर पर ‘योगी मॉडल’ कहा जाता है। इसमें अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ एनकाउंटर, जमीन-जायदाद की कुर्की, और गैंग की कमर तोड़ने जैसी रणनीतियां अपनाई जाती हैं।बिहार पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई को इसी मॉडल से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां अपराधियों को अब कानून का सीधा और कड़ा जवाब मिल रहा है।






