Food Latest उत्तराखंड

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, धराली और हर्षिल में रेस्क्यू जारी

राहत की बात यह है कि सेना और बचाव दलों के अथक प्रयासों से 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी है। खासकर धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खीरगंगा नदी में अचानक आए सैलाब के चलते 20 से ज्यादा मकान, होटल और होम स्टे मलबे में तब्दील हो गए, जबकि अब तक 130 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। सेना, NDRF, SDRF और पुलिस टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

10 लोगों की मौत, सेना के जवान भी लापता

प्रशासन ने पुष्टि की है कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सेना के करीब 10 जवान सहित कई लोग अभी भी लापता हैं। सेना की 14वीं RAJRIF यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन 150 जवानों के साथ राहत और बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं।

राज्य कंट्रोल रूम से हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।

धराली गांव का बड़ा हिस्सा मलबे में दबा

धराली गांव, जो गंगोत्री धाम से महज 20 किलोमीटर पहले तीर्थयात्रियों का प्रमुख पड़ाव है, लगभग आधा गांव मलबे और कीचड़ में दब चुका है। तेज बहाव में तीन से चार मंजिला इमारतें भी ढह गईं। खीरगंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से यह बाढ़ आई, जो दो दिशाओं में बहती हुई एक ओर धराली और दूसरी ओर सुक्की गांव को प्रभावित कर गई।

हर्षिल आर्मी कैंप में भी तबाही

हर्षिल स्थित सेना के कैंप में भी नुकसान हुआ है। हैलीपैड डूब चुका है, जिससे राहत सामग्री भेजने में कठिनाई हो रही है। इसी बीच हरिद्वार में भीमगौड़ा टनल के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से हरिद्वार-देहरादून रेल सेवा ठप हो गई है।

रेस्क्यू में मौसम बना बाधा

भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में मौसम बड़ी बाधा बन गया है। राज्य के कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। पहली बार एडीआरएफ ने शव खोजी डॉग स्क्वॉड को भी राहत कार्यों में शामिल किया है। दिल्ली से शव खोजी कुत्तों की एक जोड़ी को हवाई मार्ग से लाया जा रहा है, जबकि अलग-अलग जिलों से तीन टीमों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।

पीएम और गृहमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर कहा, “उत्तरकाशी की इस घटना से दुखी हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर हालात की जानकारी ली है। राहत-बचाव में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए राज्य सरकार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

  • रेड अलर्ट: हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर
  • ऑरेंज अलर्ट: उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Food

10 मस्ती-भरी गर्मी के फूड्स (2025) – ताज़गी का राज़!

र्मी 2025 में टेस्ट + हेल्थ का पर्फेक्ट कॉम्बो चाहिए? यहां हैं 10 ट्रेंडी और रिफ्रेशिंग इंडियन फूड्स जो आपको ठंडक देंगे
Food

Barbecue Party Tips For As Truly Amazing Event

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm