तेज प्रताप यादव ने विकास VVIP से किया गठबंधन, महुआ से लड़ेंगे चुनाव – तेजस्वी को दिया संदेश
बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा सियासी दांव खेलते हुए विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) से गठबंधन का ऐलान किया है। मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह घोषणा की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति भी साफ की।
पुराने दोस्त से बना नया सियासी साथी
तेज प्रताप ने VVIP के संस्थापक प्रदीप निषाद को अपना पुराना दोस्त बताते हुए कहा,“अब वह दोस्त एक समर्थक बन गया है, और हम साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे।”तेज प्रताप ने यह भी कहा कि अगर RJD या कांग्रेस भी चाहें तो उनकी टीम से जुड़ सकती हैं। इस बयान को सियासी गठबंधनों की ओर खुला संकेत माना जा रहा है।
महुआ से लड़ेंगे चुनाव
पूर्व मंत्री ने यह साफ कर दिया कि वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने वहां के लिए बहुत काम किया है और जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहे हैं। उन्होंने कहा,“एक जनप्रतिनिधि को जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए, और हम वही कर रहे हैं।”
वीआईपी पर साधा निशाना, वीवीआईपी को बताया असली
तेज प्रताप यादव ने मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को निशाने पर लेते हुए उसे “बहरुपिया” करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदीप निषाद की पार्टी वीवीआईपी ही असली पार्टी है, जिसकी पकड़ निषाद समाज में गहरी है। तेज प्रताप ने संकेत दिए कि अब निषाद समाज को मजबूत प्रतिनिधित्व देने की तैयारी है।
तेजस्वी को दिया अप्रत्यक्ष संदेश
तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा,
“मेरे बहुत दुश्मन हैं, जब वो यह सब टीवी पर देखेंगे तो उन्हें बुरा लगेगा। तेजस्वी मेरा चैनल देख रहे होंगे, उन्हें हम शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हैं।”
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">आज दिनांक: 05/08/2025, स्थान: मौर्य होटल(केसरिया हॉल) में हमारे नेतृत्व में टीम तेज प्रताप यादव के साथ प्रमुख पांच पार्टियों का गठबंधन सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।<br><br>पार्टियों के नाम निम्न हैं:<br><br>1. विकास वंचित इंसान पार्टी(VVIP)<br>2. भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM)<br>3. प्रगतिशील… <a href="https://t.co/nkV37t5qrU">pic.twitter.com/nkV37t5qrU</a></p>— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) <a href="https://twitter.com/TejYadav14/status/1952686283589034356?ref_src=twsrc%5Etfw">August 5, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
क्या है इसका सियासी मतलब?
इस गठबंधन के जरिए तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर खुद को स्वतंत्र राजनीतिक ताकत के रूप में पेश किया है। जहां एक ओर वह अपने भाई तेजस्वी से अलग राह चुन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निषाद समाज और अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर नई सियासी समीकरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं।






