रजनीकांत की 400 करोड़ की फिल्म ‘कुली’ को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट, 14 अगस्त को होगी रिलीज
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर जहां एक ओर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, वहीं दूसरी ओर एक बड़ी खबर सामने आई है—फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। यानी यह फिल्म सिर्फ वयस्क दर्शकों के लिए ही होगी।
पारिवारिक दर्शकों के लिए निराशा
74 वर्षीय रजनीकांत की फिल्मों को देशभर में हर उम्र के दर्शक देखना पसंद करते हैं, खासतौर पर उनके पारिवारिक दर्शक और बच्चे। लेकिन ‘कुली’ को ‘एडल्ट’ सर्टिफिकेट मिलने से अब बच्चे इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाएंगे। यही कारण है कि इस फैसले ने कई प्रशंसकों को निराश किया है।
फिल्म के निर्माताओं सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा,
“कुली को ‘A’ सर्टिफिकेट मिल गया है। अब यह फिल्म 14 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होगी।”
400 करोड़ का भव्य बजट
‘कुली’ को लेकर एक और बड़ी बात इसका बजट है, जो करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह न सिर्फ लोकेश कनगराज के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है, बल्कि तमिल सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में भी गिनी जा रही है।
ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय रिलीज
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का वैश्विक वितरण हमसिनी एंटरटेनमेंट कर रही है, और यह फिल्म 100 से ज्यादा देशों में रिलीज की जाएगी। यह किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय रिलीज में से एक मानी जा रही है। उद्योग से जुड़े सूत्रों का दावा है कि यह हमसिनी एंटरटेनमेंट की अब तक की सबसे भव्य रिलीज होगी।
दमदार स्टारकास्ट और टेक्निकल टीम
‘कुली’ सिर्फ रजनीकांत की मौजूदगी तक सीमित नहीं है। इसमें कई अन्य दिग्गज सितारे भी नजर आने वाले हैं, जिनमें शामिल हैं:
- नागार्जुन
- सत्यराज
- आमिर खान
- उपेन्द्र
- सौबिन शाहिर
- श्रुति हासन
फिल्म का संगीत तैयार किया है अनिरुद्ध रविचंदर ने, जो निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ लगातार चौथी बार काम कर रहे हैं। सिनेमैटोग्राफी संभाली है गिरीश गंगाधरन ने, जबकि एडिटिंग की जिम्मेदारी फिलोमिन राज ने निभाई है।
क्या बनेगा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रजनीकांत की ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने में सफल हो पाती है, खासतौर पर तब जब इसे पारिवारिक दर्शकों से दूरी बनानी पड़ी है।
हालांकि, भव्य बजट, इंटरनेशनल स्केल और सितारों से सजी इस फिल्म से उम्मीदें आसमान छू रही हैं।
रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025
सर्टिफिकेट: A (केवल वयस्कों के लिए)
भाषा: तमिल (संभवतः डब वर्ज़न भी)






