Fashion finance Latest भारत

‘महावतार नरसिम्हा’ ने मचाया धमाल: सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर भी होगी रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं

भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ इन दिनों चर्चा में है। 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार तक ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जो कि हालिया रिलीज भारतीय फिल्मों के मुकाबले एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। शानदार एनीमेशन, दमदार कहानी और आध्यात्मिकता से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने भरपूर सराहा है।

अब जब यह फिल्म सिनेमाघरों में सफलता के झंडे गाड़ चुकी है, तो ओटीटी दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी।

कहां और कब देख पाएंगे ओटीटी पर?

हालांकि आधिकारिक तौर पर ‘महावतार नरसिम्हा’ की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने इंडिया टाइम्स से बातचीत में बताया कि इस फिल्म के हिंदी संस्करण के जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर रिलीज होने की लगभग 50% संभावना है।

इसके अलावा, ऐसा भी माना जा रहा है कि फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो सकती है। जायसवाल ने यह भी कहा कि फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया है, जिसने ‘सलार’ और ‘राजकुमारा’ जैसी फिल्मों के हिंदी वर्जन को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया था। ऐसे में ‘महावतार नरसिम्हा’ के लिए भी यही रास्ता अपनाया जा सकता है।

रोहित के मुताबिक, फिल्म की ओटीटी रिलीज अगस्त के आखिर या सितंबर 2025 तक संभव है, लेकिन इसकी सटीक तारीख इस बात पर निर्भर करेगी कि फिल्म सिनेमाघरों में कितने समय तक अच्छा प्रदर्शन करती है।

क्या है फिल्म की कहानी?

‘महावतार नरसिम्हा’ की कथा भारतीय पौराणिक गाथाओं पर आधारित है, जो भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार और हिरण्यकश्यप के अंत की कथा को दर्शाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे राक्षस राजा हिरण्यकश्यप, अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए ब्रह्मा से वरदान प्राप्त करता है और खुद को भगवान घोषित कर देता है।

लेकिन उसका बेटा प्रह्लाद, भगवान विष्णु का अनन्य भक्त बन जाता है। हिरण्यकश्यप के लाख प्रयासों के बावजूद प्रह्लाद अपनी भक्ति से पीछे नहीं हटता। अंततः भगवान विष्णु, नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध करते हैं। इस कथा को एनीमेशन के माध्यम से बेहद रोचक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

20 करोड़ के बजट में 100 करोड़ की कमाई

इस फिल्म को अश्विन कुमार ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण होम्बले फिल्म्स एवं क्लीम प्रोडक्शंस के विजय किरागंदूर द्वारा किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि मात्र 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

हिंदी संस्करण में आवाज देने वाले कलाकारों में आदित्य राज शर्मा, हरिप्रिया मट्टा और संकेत जायसवाल शामिल हैं। फिल्म को IMDb पर भी 9.5 की शानदार रेटिंग मिली है, जो दर्शकों के बीच इसके प्रभाव को दर्शाता है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Fashion

Fasion Trends and Li Edelkoort the Culture Shock Special Report

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm
Fashion

फैशन ट्रेंड्स 2025: स्टाइल, सस्टेनेबिलिटी और बोल्ड चॉइस

2025 आते-आते फैशन वर्ल्ड ने एक बार फिर खुद को रीइन्वेंट कर लिया है! इस साल टेक-इन्स्पायर्ड फ्यूचरिस्टिक लुक्स से लेकर विंटेज