Latest चुनाव बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025

तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दो वोटर ID मामले में मांगा जवाब

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने तेजस्वी को दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी गड़बड़ी के मामले में नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

क्या है पूरा विवाद?

तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है। उन्होंने प्रेस के सामने एक EPIC नंबर RAB2916120 दिखाते हुए कहा कि इस नंबर को जब चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया गया, तो “नो रिकॉर्ड फाउंड” का मैसेज आया।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="qme" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/SIR?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SIR</a><a href="https://twitter.com/CEOBihar?ref_src=twsrc%5Etfw">@CEOBihar</a> <a href="https://twitter.com/ECISVEEP?ref_src=twsrc%5Etfw">@ECISVEEP</a> <a href="https://twitter.com/SpokespersonECI?ref_src=twsrc%5Etfw">@SpokespersonECI</a> <a href="https://twitter.com/yadavtejashwi?ref_src=twsrc%5Etfw">@yadavtejashwi</a> <a href="https://t.co/XsvwavPkkq">pic.twitter.com/XsvwavPkkq</a></p>&mdash; District Administration Patna (@dm_patna) <a href="https://twitter.com/dm_patna/status/1951957189972619622?ref_src=twsrc%5Etfw">August 3, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

तेजस्वी ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

आयोग ने दिया करारा जवाब

तेजस्वी यादव के दावों को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया। आयोग ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है और उनका वैध EPIC नंबर RAB0456228 है। यही नंबर उनके 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव के दस्तावेजों में भी दर्ज है।

चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि तेजस्वी द्वारा दिखाया गया EPIC नंबर RAB2916120 पिछले 10 वर्षों के किसी भी रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है, जिससे संदेह पैदा होता है कि यह नंबर फर्जी हो सकता है।

चुनाव आयोग की कार्रवाई

इस विवाद को गंभीर मानते हुए चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है और उनसे RAB2916120 नंबर वाले वोटर कार्ड की मूल प्रति प्रस्तुत करने को कहा है। आयोग की प्राथमिक जांच के बाद अब यह तय किया गया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी।

यदि यह नंबर फर्जी या अवैध साबित होता है, तो तेजस्वी यादव के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

चुनावी माहौल गरम

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस विवाद के बीच तेजस्वी यादव के लिए यह मुद्दा चुनावी रणनीति और सार्वजनिक छवि दोनों के लिहाज से चुनौतीपूर्ण बन गया है।

mahuaanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट की ट्रेनिंग शुरू, चुनावी प्रक्रिया दी गयी जानकारी

Bihar Vidhansabha chunav 2025 – इस साल के अंत में बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं