बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त, जानिए पूरी योजना
बिहार सरकार ने राज्य के करोड़ों घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि राज्य के 1.67 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है।
125 यूनिट तक बिजली मुफ्त: किसे और कैसे मिलेगा फायदा?
यह योजना सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू है, चाहे वे प्रीपेड उपभोक्ता हों या पोस्टपेड। हर महीने अगर किसी उपभोक्ता की खपत 125 यूनिट या उससे कम है, तो उसे कोई बिल नहीं देना होगा। अगर खपत इससे अधिक है, तो सिर्फ अतिरिक्त यूनिट पर शुल्क लिया जाएगा।
बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं को भेजा सूचना मैसेज
राज्य की बिजली आपूर्ति कंपनियों, जैसे कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) ने उपभोक्ताओं को इस योजना की जानकारी मोबाइल मैसेज के जरिए दी है।
मैसेज में क्या बताया गया?
- अब 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
- प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं के बैलेंस से अब रोजाना फिक्स्ड चार्ज नहीं कटेगा।
- अगर खपत 125 यूनिट से अधिक हुई, तो फिक्स्ड चार्ज और यूनिट चार्ज सिर्फ अतिरिक्त खपत पर लागू होगा।
पोस्टपेड उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगा लाभ?
जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल पोस्टपेड सिस्टम से बनते हैं, उनके मासिक बिल में 125 यूनिट की राशि स्वतः घटा दी जाएगी। उन्हें केवल बाकी यूनिट की कीमत ही चुकानी होगी।
कैसे होगा बिजली बिल का हिसाब?
बिल की गणना कुछ इस तरह होगी:
- यदि कोई उपभोक्ता 200 यूनिट बिजली खर्च करता है,
- तो उसमें से 125 यूनिट मुफ्त कर दी जाएंगी।
- शेष 75 यूनिट पर ही चार्ज लगेगा, जो कि सब्सिडी वाली दरों के अनुसार होगा।
सरकार का मकसद
राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना से आम जनता को महंगाई से राहत मिलेगी और गरीब, निम्न तथा मध्यम वर्गीय परिवारों को बिजली की सुविधा बिना किसी आर्थिक बोझ के मिल सकेगी।






