टाटा मोटर्स करेगी इटली की इवेको ग्रुप का अधिग्रहण, डील की कीमत लगभग ₹38,240 करोड़
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसके बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने IVECO की 100 प्रतिशत सामान्य शेयर पूंजी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने इटली की प्रसिद्ध कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी इवेको ग्रुप एनवी के अधिग्रहण का ऐलान किया है। इस रणनीतिक डील की कुल कीमत लगभग 3.8 अरब यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब ₹38,240 करोड़) बताई जा रही है।
टाटा की बड़ी योजना: यूरोप में पैर मजबूत करने की तैयारी
टाटा मोटर्स बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने इवेको ग्रुप की 100% सामान्य शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। हालांकि इस अधिग्रहण में इवेको का डिफेंस बिजनेस शामिल नहीं होगा। कंपनी इस डील को पूरी तरह नकद भुगतान के माध्यम से पूरा करेगी, जो सभी नियामकीय और कानूनी मंजूरियों के अधीन होगा।
27 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए टाटा लाएगी ओपन ऑफर
अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत टाटा मोटर्स, इवेको ग्रुप के 27,12,15,400 सामान्य शेयरों के अधिग्रहण के लिए एक स्वैच्छिक निविदा (Voluntary Tender Offer) लाएगी। इसमें प्रति शेयर 14.1 यूरो नकद भुगतान का प्रस्ताव है। यह निविदा तभी मान्य मानी जाएगी जब कम से कम 80% शेयरधारक इसे स्वीकार करेंगे।
टाटा चेयरमैन और इवेको प्रमुख का बयान
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने इस कदम को “टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के अलग होने के बाद स्वाभाविक अगला कदम” बताया। उन्होंने कहा, “इस अधिग्रहण से भारत और यूरोप दोनों हमारे लिए रणनीतिक घरेलू बाजार बन जाएंगे, जिससे हम वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और मजबूती से उतर सकेंगे।”
वहीं, इवेको ग्रुप की चेयरपर्सन सुजेन हेवुड ने इसे दो समान विचारधारा वाली कंपनियों का मिलन करार दिया और कहा कि यह डील सतत गतिशीलता (Sustainable Mobility) के साझा दृष्टिकोण को मजबूत करेगी।
शेयर बाजार में गिरावट, निवेशकों की चिंता
इस बड़े अधिग्रहण की घोषणा के दिन, टाटा मोटर्स के शेयरों में जोरदार गिरावट देखी गई। बीएसई पर कंपनी के शेयर ₹24 (3.47%) की गिरावट के साथ ₹668.40 पर बंद हुए। दिनभर के कारोबार में शेयर का उच्चतम स्तर ₹691.95 और न्यूनतम स्तर ₹665.45 रहा। फिलहाल, टाटा मोटर्स का शेयर अपने 52 वीक हाई ₹1179.05 से काफी नीचे कारोबार कर रहा है।
कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹2.46 लाख करोड़ रुपये है।






